Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा और विराट कोहली

BCCI Review Meeting: भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। इसी वजह से भारतीय टीम को सीरीज 1-3 से गंवानी थी। सीरीज में सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली भी अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इन दोनों के बल्ले से न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी रन नहीं निकले थे। अब ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज हारने के बाद चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर और कोच गौतम गंभीर बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे, जिसमें रोहित-विराट के फ्यूचर पर गहन चर्चा की जाएगी। 

चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित-विराट के खेलने की पूरी संभावना

पीटीआई को पता चला है कि बीसीसीआई की बैठक में भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। इसमें मुख्य रूप से बदलाव का दौर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले या उसके बाद शुरू करने पर चर्चा होगी। हालांकि पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे चैंपियंस ट्रॉफी में खुद को साबित करने का एक और मौका मिलेगा। यह एक ऐसा फॉर्मेट है, जिसमें दोनों ने हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वे इस फैक्ट पर भी गौर कर सकते हैं कि कोहली और रोहित दोनों ने 2023 में भारत में खेले गए विश्व कप के बाद 2024 में सिर्फ तीन ODI मैच खेले हैं। इन दोनों ने यह तीनों मैच श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले थे। 

कोहली वनडे क्रिकेट में बना चुके 13000 से ज्यादा रन

लेकिन कुल मिलाकर विराट कोहली ODI क्रिकेट के सुपरस्टार खिलाड़ी रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन से यह दोनों खिलाड़ी अच्छी मानसिक स्थिति में लौट सकते हैं। जहां तक टेस्ट क्रिकेट की बात है तो स्थिति पूरी तरह से भिन्न है। भारत को अपनी अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है और इससे पहले कोहली और रोहित के खराब प्रदर्शन को रिव्यू किया जाएगा। कोहली वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर हैं और उन्होंने अभी तक कुल 13906 रन बनाए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने पहले मुकाबले में तो शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला शांत हो गया। उन्होंने  23.75 की औसत से केवल 190 रन ही बनाए। दूसरी तरफ पहले और पांचवें टेस्ट में नहीं खेलने वाले रोहित ने पांच पारियों में 6.2 की औसत से 31 रन बनाए। इसी तरह संभव है कि गौतम गंभीर के अगुवाई वाले कोचिंग स्टाफ के प्रदर्शन की भी समीक्षा की जाए। उनसे बदलाव के इस दौर में उनकी प्लानिंग के बारे में पूछा जा सकता है। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

BBL के इतिहास में दूसरी बार देखने को मिला ये करिश्मा, इस खिलाड़ी के दम पर हुआ कमाल

पाकिस्तानी टीम का ऐलान, पिछली टेस्ट सीरीज से स्क्वाड में 7 बदलाव; इस प्लेयर की एक साल बाद वापसी

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV