Source :- LIVE HINDUSTAN

KPI Green Energy Ltd Share: केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को 5% चढ़ गया था। कंपनी के शेयर 440.10 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, केपीआई ग्रीन एनर्जी ने कहा कि उसे कंपनी के CPP बिजनेस सेगमेंट के तहत 62.20 मेगावाट की कम्युलेटिव कैपासिटी के साथ सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के विकास के लिए एक नया ऑर्डर हासिल किया है। ऑर्डर शर्तों के अनुसार, परियोजनाओं को वित्तीय वर्ष 2025-26 में विभिन्न किश्तों में पूरा किया जाना अस्थायी रूप से निर्धारित है

शेयरों में मूवमेंट

बीएसई पर मल्टीबैगर स्टॉक 419.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 425.70 रुपये पर खुला। बीएसई पर यह 5% बढ़कर 440.10 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों में दो सालों में 349% की बढ़ोतरी देखी गई और एक साल में 31% की बढ़ोतरी हुई है। तीन साल में स्टॉक 791% चढ़ गया है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 8,442.67 करोड़ रुपये रहा। 12 अगस्त 2024 को स्टॉक 744.37 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था और 18 जनवरी, 2024 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 302.69 रुपये तक गिर गया था।

ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी की कंपनी करेगी ₹10,000 करोड़ निवेश, ₹40 पर आ गया शेयर, खरीदने की लूट
ये भी पढ़ें:13 महीने में ₹8500 पहुंच सकता है टाटा का यह शेयर, कभी ₹7 था भाव

क्या है डिटेल

तकनीकी के संदर्भ में, केपीआई ग्रीन एनर्जी का सापेक्ष शक्ति सूचकांक (आरएसआई) 25 पर है, जो यह दर्शाता है कि यह ओवरसोल्ड क्षेत्र में कारोबार कर रहा है। स्टॉक 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है।

बता दें कि केपीआई ग्रीन एनर्जी एक सोलर एनर्जी प्रोडक्शन कंपनी है जो ‘सोलरिज्म’ ब्रांड नाम के तहत एक स्वतंत्र बिजली उत्पादक (आईपीपी) के रूप में और कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर (सीपीपी) ग्राहकों को सेवा प्रदाता के रूप में सोलर एनर्जी प्रोवाइड करने पर केंद्रित है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN