Source :- LIVE HINDUSTAN

रिलायंस जियो की ओर से एक खास प्लान ऑफर किया जा रहा है, जिससे रीचार्ज करने की स्थिति में ऑनलाइन फूड डिलिवरी पर छूट मिल रही है। यह प्लान Swiggy One Lite का सब्सक्रिप्शन देता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन खाना मंगवाते हैं तो पाएं 600 रुपये तक फायदा, Jio दे रहा है बढ़िया मौका

पिछले कुछ साल में ऑनलाइन फूड डिलिवरी सेवाएं तेजी से लोकप्रिय हुई हैं और अब तो कई लोगों की जरूरत बन चुकी हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना पसंद है तो पूरे तीन महीने तक अधिकतम 600 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। यह मौका रिलायंस जियो की ओर से दिया जा रहा है और एक खास प्लान यह फायदा दे रहा है।

जियो की ओर से ढेर सारे प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनमें से कुछ का चुनाव करने वालों को अतिरिक्त बेनिफिट्स मिल रहे हैं। एक ऐसा ही प्रीपेड प्लान लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ 50 रुपये का कैशबैक दे रहा है। इसी प्लान का चुनाव करने की स्थिति में तीन महीने के लिए Swiggy One Lite सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ यूजर्स को Swiggy App की मदद से पेमेंट करने पर खास फायदे मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:300GB डाटा के साथ Netflix और Amazon Prime सब फ्री, Jio का धाकड़ प्लान

फूड डिलिवरी पर छूट देने वाला Jio प्लान

रिलायंस जियो का 1028 रुपये कीमत वाला प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें 2GB डेली डाटा मिलता है और यूजर्स सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी मिल जाता है। प्लान तीन महीने के लिए Swiggy One Lite का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन दे रहा है, साथ ही 50 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है।

Swiggy One Lite के साथ मिल रहे फायदों की बात करें तो इस सब्सक्रिप्शन के साथ 149 रुपये से ज्यादा कीमत वाले ऑर्डर पर 10 फ्री होम डिलिवरी मिलेंगी। इसके अलावा 199 रुपये से ज्यादा कीमत वाले Instamart ऑर्डर्स पर भी 10 फ्री होम डिलिवरी की जाएंगी। इसके अलावा अन्य डिस्काउंट्स भी Swiggy App में मिलेंगे और यूजर्स को 600 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं। साथ ही यही रीचार्ज दोहराने पर 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

ये भी पढ़ें:रोज का खर्च 3 रुपये से कम, अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा भी; Jio यूजर्स के लिए प्लान

बता दें, इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा भी दिया जा रहा है। साथ ही कंपनी 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile/TV सब्सक्रिप्शन दे रही है और JioAICloud के साथ 50GB स्टोरेज मिल रहा है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN