Source :- KHABAR INDIATV
‘कजरा रे’ पर झूमे ऐश्वर्या-अभिषेक।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बी-टाउन के सबसे चर्चित कपल्स में से हैं। दोनों की जोड़ी खूब पसंद की जाती है। लेकिन, पिछले दिनों ऐश्वर्या-अभिषेक के फैंस तब निराश हो गए जब हर तरफ इनकी तलाक की अफवाहें चल पड़ीं। बीते दिनों ऐसी चर्चाएं थीं कि अभिषेक और ऐश्वर्या अलग हो सकते हैं,लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कपल ने काफी पहले ही अपनी तलाक की अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया था और अब आए दिन साथ देखे जाते हैं। खासतौर पर जब किसी करीबी की खुशियों की बात हो तो अभिषेक-ऐश्वर्या साथ पहुंचते हैं। इस बीच दोनों का एक वीडियो सुर्खियों में है, जिसमें इनके साथ इनकी प्यारी बेटी आराध्या भी नजर आ रही हैं और तीनों साथ में ‘कजरा रे’ पर झूमते नजर आ रहे हैं।
कजरा रे पर ऐश्वर्या-आराध्या संग झूमे अभिषेक
वायरल वीडियो नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में हुए सैटरडे नाइट फंक्शन का है। जिसमें अभिषेक बच्चन को अपनी पत्नी और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या के साथ ‘बंटी और बबली’ के हिट सॉन्ग ‘कजरा रे’ पर थिरकते देखा जा सकता है। वीडियो में अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या तीनों व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं और साथ में जमकर एंजॉय करते देखे जा सकते हैं। लेकिन, इस वीडियो में एक शख्स की मौजूदगी कुछ लोगों को बिलकुल रास नहीं आ रही। कौन है ये शख्स, जिसे देखने के बाद यूजर खफा हो गए हैं, चलिए बताते हैं।
राहुल वैद्य को देख ठनका यूजर्स का माथा
ये शख्स कोई और नहीं बल्कि सिंगर राहुल वैद्य हैं। जी हां, वीडियो में राहुल वैद्य को देखने के बाद कुछ यूजर्स का मूड खराब हो गया है। वायरल हो रहा ये वीडियो फेमस सेलिब्रिटी पैपराजी विरल भयानी ने शेयर किया है। जिसमें राहुल वैद्य को ‘कजरा रे, कजरा रे…’ गाते देखा जा सकता है। वहीं ऐश्वर्या-अभिषेक और आराध्या अन्य लोगों के साथ थिरक रहे हैं। तीनों को साथ देखकर बच्चन फैमिली के फैंस खुश हैं, लेकिन कुछ लोग राहुल वैद्य को देखकर भड़क उठे।
विराट कोहली को ‘जोकर’ कहने पर घिरे राहुल वैद्य
दरअसल, राहुल वैद्य पिछले कुछ दिनों से लगातार विराट कोहली पर कमेंट कर रहे थे और इस बीच उन्होंने क्रिकेटर को ‘जोकर’ तक कह दिया। इसी के चलते सिंगर लगातार ट्रोल्स के निशाने पर बने थे। अब भले ही राहुल वैद्य ने किंग कोहली के अनब्लॉक करने के बाद उनकी तारीफों के पुल बांध दिए हों, लेकिन कोहली के फैंस ये भूलने को तैयार नहीं हैं। तभी तो यूजर्स ने वीडियो देखते ही राहुल वैद्य की उपस्थिति को लेकर नाराजगी जाहिर करना शुरू कर दिया।
विराट कोहली के फैंस के निशाने पर राहुल वैद्य
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘ये गाता भी है?’ एक अन्य ने लिखा- ‘असली जोकर तो ये है।’ एक और यूजर राहुल वैद्य को निशाने पर लेते हुए लिखता है- ‘ये शादियों में गाने वाला सिंगर है, मूवीज में प्लेबैक सिंगर नहीं।’ एक ने लिखा- ‘सड़क छाप सिंगर।’ वीडियो पर कमेंट करते हुए विराट कोहली के फैंस राहुल वैद्य को खरी-खोटी कहने से पीछे नहीं हट रहे और जमकर कोस रहे हैं।
SOURCE : KHABAR INDIATV