Source :- NEWS18
Last Updated:April 20, 2025, 16:33 IST
कपिल शर्मा ने ईस्टर के मौके पर ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का नया पोस्टर जारी किया. पोस्टर में कपिल को शादी के जोड़े में एक छिपी हुई दुल्हन के साथ दिखाया गया है.
हाइलाइट्स
- कपिल शर्मा की फिल्म का आ गया नया पोस्टर
- किस किस को प्यार करूं के नए पोस्टर में नई दुल्हन संग दिखे अभिनेता
- अब्बास मस्तान ने किया किस किस को प्यार करूं 2 का निर्देशन
नई दिल्लीः टेलीविजन सुपरस्टार और देश के सबसे मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर छा जाने को तैयार हैं. कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो के जरिए तो हमेशा ही लाइमलाइट में रहते हैं लेकिन इन दिनों वे अपनी आने वाली फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में कपिल शर्मा ने ईस्टर पर अपनी आने वाली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का नया पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में अभिनेता-कॉमेडियन को एक क्लासिक ईसाई शादी (Christian wedding) के लिए तैयार दिखाया गया है, जिसमें उनके साथ एक रहस्यमयी दुल्हन है.
अभिनेता को एक शानदार टक्सीडो पहने हुए देखा जा सकता है, जो प्रशंसकों द्वारा बेसब्री से इंतजार किए जाने वाले कॉमेडी ऑफ एरर्स में एक न्यू लेवल एड करता है. फेरों से लेकर वचनों तक, ऐसा लगता है कि कपिल की अस्त-व्यस्त प्रेम जीवन में शादी का कोई भी तरीका सीमित नहीं है. फिल्म के हर एक पोस्टर में एक नई रहस्यमयी दुल्हन और एक नई दुविधा को दिखाया गया है, जो इस साल एक और हंसी के दंगल के लिए मंच तैयार कर रहा है. पैटर्न को ध्यान में रखते हुए, नए पोस्टर में दुल्हन का चेहरा छिपाया गया है, साथ ही फिल्म के लिए साजिश का निर्माण किया गया है, जो कि शादी-कॉमेडी को दर्शाती है. फिल्म के अगले सीक्वल में कपिल का किरदार अब एक मल्टी कल्चरल वेडिंग में आने वाली झंझट में उलझा हुआ है.
कपिल की आने वाली फिल्म में मनजोत सिंह भी हैं, और कॉमेडी, भ्रम और अराजकता के अपने विशिष्ट मिश्रण को जारी रखते हैं, जिसने मूल को प्रशंसकों का पसंदीदा बना दिया था. इससे पहले कपिल ने रामनवमी के मौके पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया था, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और मेकर्स के साथ एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया था. पोस्टर में कपिल और उनकी दुल्हन को मंडप से सीधे दिखाया गया था. दोनों को प्रार्थना के लिए हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है. अभिनेत्री का चेहरा घूंघट में छिपा हुआ है, कपिल भगवान की ओर देखते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हुए दिखते हैं कि वो उन्हें इस स्थिति से बाहर निकालें.
पिछले पोस्टर में कपिल का चेहरा तनावपूर्ण दिख रहा था, वहीं अभिनेत्री के चेहरे की रेखाएं एक सुखद भावना की ओर इशारा करती हैं. बता दें कि निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान, जिन्होंने 2015 में ‘किस किसको प्यार करूं’ का निर्देशन किया था, उन्होंने इस बार लेखक अनुकूल गोस्वामी को जिम्मेदारी सौंपी है. अनुकूल ने पहली फिल्म में राइटिंग का क्रेटिड साझा किया और ‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल के साथ सहयोग किया. अब्बास-मस्तान को रतन जैन और गणेश जैन के साथ निर्माता के रूप में श्रेय दिया गया है. ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के साथ मिलकर किया है. पिछले साल कपिल को आखिरी बार ‘क्रू’ में कैमियो करते हुए देखा गया था. इस फिल्म में करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन भी थीं. फिल्म को बॉक्स-ऑफिस पर शानदार प्रतिक्रिया मिली थी.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18