Source :- NEWS18
Last Updated:January 12, 2025, 12:51 IST
Shoaib Akhtar Shahid Kapoor Video: शाहिद कपूर और शोएब अख्तर की मुलाकात का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों मुस्कुराते हुए बातचीत कर रहे हैं. शाहिद कुछ पीते-पीते बात कर रहे हैं.
मुंबई. शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इसमें उनके साथ पूजा हेगड़े भी हैं. दोनों साथ मिलकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच दोनों यूएई पहुंच गए. दोनों को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर के साथ दिख रहे हैं. दरअसल, बीती शाम, यूएई में इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के तीसरे सीजन का उद्घाटन समारोह था. इसमें शाहिद और पूजा के अलावा सोनम बाजवा भी शामिल हुईं. कई सेलेब्स ने उद्घाटन समरोह के मंच पर परफॉर्म भी किया.
सेलेब्स की परफॉर्मेंस के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस बीच, शोएब अख्तर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे उद्घाटन समारोह के दौरान शाहिद कपूर से मिल गए. इस दौरान दोनों काफी बातचीत की. दोनों ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और मुस्कुराते हुए बात की. इस वीडियो में हरभजन भी दिखाई दिए.
हरभजन सिंह भी दिखे साथ
शाहिद कपूर और शोएब अख्तर की जैसी बात खत्म हुई, तो शाहिद ने हरभजन सिंह के कंधे पर थपथपाया और फिर शोएब से हाथ मिलाया. शाहिद ने ब्लैक कलर के आउटफिट पहने हुए थे, जबकि शोएब ने मैचिंग ट्रैक पैंट के साथ काली टी पहनी थी. हरभजन सिंह ने काली टी-शर्ट और मैचिंग पैंट के ऊपर मरून जैकेट पहनी थी.
शाहिद कपूर से मिलने पर शोएब अख्तर ने जताई एक्साइटमेंट
शोएब अख्तर ने शाहिद कपूर के साथ बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ILT20 पर शाहिद कपूर से मिलना बहुत अच्छा लगा.” शोएब ने हैशटैग कबीर सिंह भी लिखा और इसे हरभजन सिंह को भी टैग किया. बता दें, शाहिद कपूर ने ‘देवा’ की लीड कास्ट के साथ ILT202 के उद्घाटन समारोह में परफॉर्मेंस दी. उन्होंने ‘मर्जी चा मालिक’ और ‘आला रे आला देवा आला’ पर डांस किया. शाहिद और पूजा हेगड़े को देवा के ‘भसड़ मचा गाने’ का हुक स्टेप भी करते देखा गया.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18