Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/29/1200x900/preity_zinta_kids_1745916370129_1745916509644.jpg

प्रीति जिंट अपने पति जीन गुडइनफ और दो जुड़वां बच्चों के साथ अमेरिका में रहती हैं। उन्होंने आस्क मी एनिथिंग सेशन के दौरान बताया कि वह अपने बच्चों को हिंदू धर्म के हिसाब से पालती हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on
किस धर्म को फॉलो करते हैं प्रीति जिंटा के बच्चे? सोशल मीडिया पर खुद दिया इस सवाल का जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने फैंस से बात की। उन्होंने अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए। हालांकि, एक फैन के सवाल पर वह भड़क गईं। उन्होंने उसे खूब सुनाया। ऐसे में उस फैन ने ये साफ किया कि उसकी इरादा उनकी आलोचना करना नहीं था। उनसे ये सवाल सिर्फ एक्ट्रेस के बारे जानने के लिए पूछा था। प्रीति ने अपने फैन की बात समझी और उन्हें उनके सवाल का जवाब दिया।

फैन ने पूछा था, ‘क्या वह भविष्य में बीजेपी ज्वॉइन करने वाली हैं?’ इस पर प्रीति ने लिखा था, ‘सोशल मीडिया की यही दिक्कत है, आज-कल हर कोई बिना सोचे-समझे ही दूसरों के फैसले खुद सुनाने लगा है। मैंने पहले भी कहा था और अब भी कह रही हूं, मंदिर जाने या महाकुंभ जाने, अपनी पहचान पर गर्व करने का मतलब ये बिलकुल भी नहीं है कि मैं राजनीति ज्वॉइन कर रही हूं। मुझे बाहर रहते हुए अपने देश की असली कीमत का एहसास हुआ और अन्य लोगों कि ही तरह मैं भी अब भारत और भारत से जुड़ी चीजों की और भी ज्यादा कद्र करती हूं।’

फैन ने अपनी बात साफ करते हुए लिखा, ‘मेरे सवाल का जवाब देने के लिए धन्यवाद। मैंने ये सवाल आपकी आलोचना करने के लिए नहीं पूछा था। मैं आपको फॉलो कर रहा हूं इसलिए मेरे मन में ये सवाला आया। आपका जवाब पढ़कर ऐसा लग रहा है जैसे आप मेरे प्रश्न से हर्ट हो गई हैं।’

प्रीति ने लिखा, ‘अगर मेरा जवाब आपको खराग लगा हो तो मैं माफी चाहती हूं! इस सवाल से मुझे PTSD हो गया है। मां बनने और विदेश में रहने के बाद मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे यह न भूलें कि वे आधे भारतीय हैं। चूंकि मेरे बच्चों के पिता नास्तिक हैं इसलिए हम अपने बच्चों को हिंदू धर्म के बारे में बताते हैं। दुख की बात है कि मुझे इसके लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। मुझे लगता है कि मुझे अपने बच्चों को उनकी जड़ों और धर्म के बारे में सिखाने पर गर्व करने के लिए बार-बार जवाब देना पड़ता है। चलो आगे बढ़ते हैं… आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं भेज रही हूं।’

प्रीति और अमेरिकी हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कंपनी में वित्त् के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीन ने साल 2016 में शादी की थी। शादी के 5 साल बाद दोनों सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स बने।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN