Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : TWITTER
वीरेंद्र सहवाग

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बाद आपसी सहमति से सीजफायर की घोषणा हुई थी। 12 मई को दोनों देश एक बार फिर इस मुद्दे पर बात करने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही पाकिस्तान ने अपने धोखा देने की फितरत फिर से जाहिर कर दी है। पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है और जम्मू, सांबा और राजौरी में ड्रोन से हमले किए हैं। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है और किसी के हताहत होने की खबर भी नहीं है।

पाकिस्तान पर सहवाग ने कसा तंज

पाकिस्तान के एकदम सीजफायर के बाद रुख बदलने की वजह से पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है। उन्होंने पाकिस्तान के ऊपर तंज कसा है।

इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय सशस्त्र बलों को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि पाकिस्तान ने युद्ध का रास्ता चुना, जब उसके पास चुप रहने का मौका था। उन्होंने अपनी आतंकी संपत्तियों को बचाने के लिए युद्ध छेड़ दिया, यह उनके बारे में बहुत कुछ कहता है। हमारी सेनाएं सबसे उचित तरीके से जवाब देंगी, ऐसा तरीका जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा।

भारत ने चलाया था ऑपरेशन सिंदूर

भारत के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा 22 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। भारत ने पाकिस्तान के किसी भी आम नागरिक और सैन्य बेस पर हमला नहीं किया था, सिर्फ आतंकवादियों के अड्डों को ध्वस्त किया था। इसके बाद पाकिस्तानी सेना के कई अफसर आतंकवादियों के जनाजे में भी शामिल हुए थे। 

पाकिस्तान ने आम भारतीय नागरिकों को निशाना बनाया। उसने जम्मू, जैसलमेर और पठानकोट में ड्रोन भेजे। भारतीय सेना ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया है। लाहौर, पेशावर, सरगोधा और सियालकोट समेत पाकिस्तान के कई इलाकों में भारतीय सेना की कार्रवाई से भारी तबाही मची है। 

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV