Source :- Khabar Indiatv

Image Source : INDIA TV
हेली एंबुलेंस सेवा का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त।

केदारनाथ: उत्तराखंड के केदारनाथ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सेवा का हेलीकॉप्टर केदारनाथ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इस वजह से यह हादसा हुआ है। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भारी नुकसान नहीं है। हादसे के दौरान हेलीकॉप्टर में पांच यात्री सवार थे। फिलहाल इसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। गढ़वाल के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है। 

तकनीकी खामी की वजह से हुआ हादसा

दरअसल, एम्स ऋषिकेश दूर दराज के यात्रियों के लिए एयर एंबुलेंस की सर्विस भी प्रदान करता है। इसी के तहत संचालित होने वाली हेली एंबुलेंस सेवा का एक हेलीकॉप्टर केदारनाथ के पास तकनीकी खामी होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस एयर एंबुलेंस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। वहीं एम्स केे वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि यह हेली एंबुलेंस केदारनाथ मरीज के लिए गई थी। लैंडिंग करते वक्त इसमें कुछ तकनीकी खामी आई। इस दौरान हेलीकॉप्टर को नुकसान पहुंचा है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। 

उत्तरकाशी में भी हादसा

बता दें कि पिछले सप्ताह भी उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री जा रहा निजी कंपनी का एक हेलीकॉप्टर गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जो हेलीकॉप्टर में सवार थे। वहीं एक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो द्वारा की जाएगी। वहीं एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार, मरने वालों में हेलीकॉप्टर के पायलट के अलावा पांच अन्य महिलाएं हैं। दुर्घटना का शिकार हुए हेलीकॉप्टर में कुल सात व्यक्ति सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया।

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS