Source :- LIVE HINDUSTAN
अच्छी स्किन के लिए कोलेजन बहुत जरूरी है। यह एक तरह का प्रोटीन है, जो स्किन का मेजर बिल्डिंग ब्लॉक होता है और स्किन स्ट्रक्चर, स्ट्रेंथ और इलास्टिसिटी बनाए रखने में मदद करता है।इसे बूस्ट करने के लिए आपको अपनी डायट में कुछ फलों को शामिल करना चाहिए। यहां हम बता रहे हैं कोलेजन बूस्ट करने वाले फल-
1) संतरे- संतरेमें विटामिन सी होता है, जो शरीर को डैमेज होने से बचाता है। प्रदूषक तत्वों और सूरज के संपर्क में आने से स्किन सुस्त हो जाती है। ऐसे में संतरा चेहरे पर चमकदार चमक लाने में मदद करता है। रोजाना एक या दो संतरे खाने से काले धब्बे, मुंहासों के दाग हल्के हो जाते हैं।
2) बेरीज- सभी तरह की बेरीज, जैसे स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, रास्पबेरी, ब्लैकबेरी और क्रैनबेरी कोलेजन से भरपूर टेस्टी फ्रूट होते हैं। सभी बेरीज में जरूरी विटामिन सी होता है, जो स्किन के लिए खूब फायदेमंद होता है। इन बेरीज में एलाजिक एसिड होता है, जो आपकी स्किन को यूवी डैमेज से बचाता है।
3) ट्रॉपिकल फ्रूट्स- अनानास, कीवी, पैशन फ्रूट, आम और अमरूद जैसे फल कोलेजन बूस्ट करते हैं। ये न केवल टेस्टी लगते हैं, बल्कि आपके शरीर को आंतरिक रूप से पोषण भी देते हैं। तरबूज में पानी की मात्रा ज्यादा होती है और यह आपकी स्किन को हाइड्रेटेड रखता है। इसके अलावा, पपीते में पपेन नामक एक एंजाइम होता है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करने वाले गुणों के लिए जाना जाता है।
4) ग्रेप फ्रूट- अंगूर विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। ये स्किन की लोच में सुधार करने में मदद करता है। अंगूर खाने से हयालूरोनिक एसिड की भरपाई करने में मदद मिलती है, जिससे आप ज्यादा कोलेजन बूस्ट कर सकते हैं।
5) एवोकाडो- ये फल कई हेल्थ बेनिफिट्स से भरपूर है और टेस्टी भी होता है। एवोकाडो खाने से स्किन की लोच बढ़ेगी और त्वचा मुलायम और कोमल बनेगी। इसमें विटामिन ई और विटामिन सी जैसे एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो कोलेजन बूस्ट करने में मदद करते हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN