Source :- LIVE HINDUSTAN

दोनों ही जल्दी ही सगाई करने वाले थे और उनकी शादी की भी प्लानिंग चल रही थी। अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि इलियास के खिलाफ पहले से कोई केस दर्ज नहीं है। उसे बुधवार शाम को घटना के तुरंत बाद ही पकड़ लिया गया, जब वह भाग रहा था।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनThu, 22 May 2025 12:09 PM
share Share
Follow Us on
कौन है इजरायली दूतावास स्टाफ का कत्ल करने वाला इलियास रोड्रिगुएज, लगाता रहा फिलिस्तीन के नारे

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में इजरायली दूतावास के दो स्टाफ की निर्मम हत्या करने के मामले में एक संदिग्ध इलियास रोड्रिगुएज को पकड़ा गया है। 30 साल का इलियास शिकागो में रहता है। उसने यहूदी म्यूजियम के बाहर चल रहे एक आयोजन के दौरान घुसकर गोलियां मारी थीं। बेहद नजदीक से की गई फायरिंग में इजरायली कर्मचारियों की मौत हो गई। दोनों ही जल्दी ही सगाई करने वाले थे और उनकी शादी की भी प्लानिंग चल रही थी। अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि इलियास के खिलाफ पहले से कोई केस दर्ज नहीं है। उसे बुधवार शाम को घटना के तुरंत बाद ही पकड़ लिया गया, जब वह भाग रहा था।

हैरानी की बात यह है कि इजरायली दूतावास के स्टाफ पर हमला भी बेहद पॉश इलाके में हुआ है। यहूदी म्यूजियम से कुछ कदमों की दूरी पर ही एफबीआई का दफ्तर है और अमेरिकी अटॉर्नी का ऑफिस भी पास में ही है। वॉशिंगटन की पुलिस चीफ पामेला ए. स्मिथ ने कहा कि संदिग्ध को शूटिंग से ठीक पहले यहूदी म्यूजियम के बाहर देखा गया था। घटना के तुरंत बाद ही उसे अरेस्ट कर लिया गया। इस दौरान वह फ्री फिलिस्तीन, फ्री फिलिस्तीन के नारे लगा रहा था। उसके पास से एक हथियार भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल इस बात की जांच चल रही है कि आखिर इलियास ने क्यों इजरायली दूतावास के दो स्टाफ का बेरहमी से कत्ल कर दिया।

हत्या के कारण पर क्या बोल रही है वॉशिंगटन पुलिस

फिलहाल वॉशिंगटन पुलिस यही मान कर चल रही है कि यहूदियों से नफऱत में इस घटना को अंजाम दिया गया है और यह टारगेट किलिंग है। इस बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम खून का बदला खून से ही लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने दुनिया भर के देशों से अपील की है कि वे अपने यहां इजरायली दूतावासों और उनके कर्मचारियों की सुरक्षा में इजाफा करें। ऐसा इसलिए ताकि उन पर वॉशिंगटन जैसा जानलेवा हमला न हो सके। अब तक हमास समेत किसी भी संगठन ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन माना जा रहा है कि अमेरिका की राजधानी में इजरायलियों का कत्ल करके एक संदेश देने की कोशिश की गई है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN