Source :- NEWS18
Last Updated:January 19, 2025, 17:00 IST
Saif Ali Khan Attacker Arrested: करीना कपूर के बयान के बाद लगा कि हमलावर चोरी के इरादे से नहीं, बल्कि सैफ अली खान को मारने पहुंचा था. पुलिस ने केस में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक शख्स ने अपना गुनाह कुबूल कर…और पढ़ें
नई दिल्ली: सैफ अली खान पर 6 बार चाकुओं से हमला हुआ, जिनमें से दो बेहद घातक थे. डॉक्टरों ने इलाज के बाद बयान दिया कि अगर रीढ़ की हड्डी पर घुसा चाकू 2 MM और अंदर होता, तो स्थित काफी गंभीर होती. करीना कपूर ने बयान में बताया कि हमलावर ने ज्वैलरी को हाथ नहीं लगाया और वह सैफ अली खान पर हमला करते वक्त काफी एग्रेसिव था. पुलिस आज 19 जनवरी को मुख्य संदिग्ध को पकड़ने में कामयाब रही.
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में खुद को विजय दास बताया, लेकिन लगातार खोजबीन और पूछताछ से पता चला कि उसका असली नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, डीसीपी दीक्षित गेदम ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कहा, ‘आरोपी की पहचान शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में हुई है, जिसकी आयु 30 साल है. उसे थाने जिले में घोदबंदर रोड पर स्थित हीरानंदानी स्टेट से गिरफ्तार किया गया है.’
नाम बदलकर मुंबई में रह रहा था आरोपी
डीसीपी ने आगे खुलासा किया कि आरोपी अलग-अलग नाम इस्तेमाल कर रहा था, क्योंकि वह बांग्लादेश से है, जो भारत में अवैध तरीके से घुसा था. वह मुंबई में पिछले कुछ महीनों से रह रहा था. वह कुछ वक्त के लिए मुंबई से सटे इलाकों में भी रहा. उसकी शादी नहीं हुई है. वह एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम कर रहा था, हालांकि वह पिछले कुछ महीनों से बेरोजगार था.
चोरी की मंशा से घर में दाखिल हुआ था आरोपी
पुलिस ने कुछ सबूत इकट्ठा किए हैं, जिससे उन्हें पता चला कि आरोपी बांग्लादेश से ताल्लुक रखता है. डीसीपी ने आगे दावा किया कि मोहम्मद रोहिल्ला के पास कोई वैध भारतीय डॉक्युमेंट नहीं है. उसने फिलहाल अपना नाम विजय दास रखा हुआ था. वह 5-6 महीने पहले मुंबई आया था. वह कुछ दिनों के लिए मुंबई आया, फिर इसके आसपास के इलाकों में रहने लगा. पुलिस ने अपने बयान में यह भी कहा कि आरोपी चोरी की मंशा से घर में दाखिल हुआ था, लेकिन नहीं जानता था कि वह सैफ अली खान का घर है. सैफ अली खान की सेहत पहले से बेहतर है. वे एक-दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं.
Delhi
January 19, 2025, 17:00 IST
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18