Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
प्रभास की फिल्म से डेब्यू करने वाली हैं इमानवी

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश के लोगों में गुस्सा भर आया है। इस हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर एक बार फिर बैन लग गया है। पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने का जमकर विरोध हो रहा है। पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर भी बैन लग गया है और हानिया आमिर के बॉलीवुड डेब्यू के सपनों पर भी पानी फिर गया है। इस बीच एक और एक्ट्रेस है, जिसे पहलगाम हमले के बाद भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि प्रभास की ‘फौजी’ को-स्टार इमानवी इस्माइल हैं, जिनके पिता के पाकिस्तानी मिलिट्री से कनेक्शन की चर्चाओं ने उन्हें हैरान कर दिया। इमानवी ने अब इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है।

इमानवी को लेकर हो रहा विरोध

इमानवी ने पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया कि उनका पाकिस्तानी मिलिट्री से कोई लेना-देना नहीं है। इमानवी और फौजी की टीम को कास्टिंग के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जिसके बाद इमानवी ने अपनी पाकिस्तानी जड़ों को लेकर उठे विवाद को शांत करने के लिए एक बयान जारी किया। इमानवी ने अपने पोस्ट में दावा किया कि वह भारतीय अमेरिकी हैं और उनके पिता के पूर्व पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी होने की खबरें सिर्फ “नफरत फैलाने” के लिए उड़ाई जा रही हैं।

नेटिजंस का दावा

इमानवी को लेकर उनके की फॉलोअर्स और सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि उन्होंने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद अपने इंस्टा बायो में बदलाव किए हैं। यूजर्स ने दावा किया कि इससे पहले तक वह खुद को पाकिस्तानी बताती थीं और अपने बायो में पाकिस्तानी झंडे का भी इस्तेमाल किया था, जो अब वह हटा चुकी हैं। कई यूजर्स ने एक्ट्रेस की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया कि ये बात इमानवी ने खुद कबूल की थी कि उनकी मां भारतीय हैं, जबकि उनके पिता पाकिस्तानी। इस हिसाब से वह भी हाफ पाकिस्तानी हुईं। लेकिन, दूसरी तरफ इमानवी ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें उन्होंने खुद को भारतीय अमेरिकी बताया है।

Imanvi Ismail

Image Source : INSTAGRAM

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट

इमानवी का पोस्ट

इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए इमानवी ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘सबसे पहले, मैं पहलगाम में हुई दुखद घटना के लिए संवेदना व्यक्त करना चाहती हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई और उनके प्रियजनों के साथ हैं। किसी भी निर्दोष व्यक्ति की जान जाना दुखद है। मैं हिंसक कृत्यों की कड़ी निंदा करती हूं। एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसका मिशन हमेशा कला के माध्यम से प्रकाश और प्यार फैलाना रहा है, मुझे उम्मीद है कि जल्द ही एक ऐसा दिन आएगा जब हम सभी एक साथ मिलकर काम कर सकेंगे।’

पाकिस्तानी कनेक्शन के आरोपों पर इमानवी ने क्या कहा?

इमानवी ने आगे लिखा- ‘मैं उन अफवाहों और झूठों पर भी बात करना चाहती हूं जो मेरे परिवार और मेरी पहचान के बारे में ऑनलाइन मीडिया के जरिए फैलाई गई हैं ताकि विभाजन पैदा किया जा सके और नफरत फैलाई जा सके। सबसे पहले, मेरे परिवार में कोई भी व्यक्ति कभी भी पाकिस्तानी सेना से जुड़ा नहीं रहा है या वर्तमान में किसी भी तरह से जुड़ा नहीं है। यह और कई अन्य झूठ ऑनलाइन ट्रोल द्वारा केवल नफरत फैलाने के उद्देश्य से गढ़े गए हैं। सबसे निराशाजनक बात यह है कि वैध समाचार आउटलेट, पत्रकार और सोशल मीडिया पर मौजूद लोग अपने स्रोत की जांच करने में असफल रहे और सिर्फ इन निंदनीय बयानों को दोहरा रहे हैं।’

खुद को बताया भारतीय अमेरिकी

खुद को भारतीय अमेरिकी बताते हुए इमानवी आगे लिखती हैं- ‘मैं एक गौरवान्वित भारतीय अमेरिकी हूं जो हिंदी, तेलुगु, गुजराती और अंग्रेजी बोलती है। मेरा जन्म लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में हुआ था, जब मेरे माता-पिता कानूनी रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका में आकर बस गए थे। इसके तुरंत बाद वे अमेरिकी नागरिक बन गए। यूएसए में अपनी विश्वविद्यालय की शिक्षा पूरी करने के बाद, मैंने एक अभिनेता, कोरियोग्राफर और डांसर के रूप में कला में अपना करियर बनाया। इस क्षेत्र में बहुत काम करने के बाद, मैं भारतीय फिल्म उद्योग में काम करने के अवसर पाकर बहुत आभारी हूं। उसी फिल्म उद्योग ने मेरे जीवन पर बहुत प्रभाव डाला है।’

Imanvi Ismail

Image Source : INSTAGRAM

इमानवी इस्माइल का पोस्ट

प्रभास संग फौजी में नजर आएंगी इमानवी

इमानवी के इस पोस्ट पर भी कमेंट करते हुए उन पर अपने इंस्टाग्राम बायो में बदलाव के आरोप लगा रहे हैं। कई ने दावा किया कि इमानवी का असली नाम इमान इस्माइल है और एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम बायो में बदलाव किया है। एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 881k  फॉलोअर हैं। वहीं इमानवी अपना एक्टिंग डेब्यू भी कर रही हैं, वह भी पैन इंडिया स्टार प्रभास के साथ, जो साउथ सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में से हैं।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV