Source :- LIVE HINDUSTAN

डोनाल्ड ट्रंप आज अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। नवंबर में हुए चुनाव में उन्हें जीत मिली थी और अब वह आधिकारिक रूप से जिम्मेदारी संभालेंगे। डोनाल्ड ट्रंप पद संभालते ही करीब 200 आदेशों पर साइन करने वाले हैं, जिसमें सीमा सुरक्षा पर जोर रहेगा। इस बीच उनके शपथ समारोह में शामिल होने के लिए देश और विदेश से हस्तियां पहुंच रही हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में वापसी के अपने जश्न को ग्लोबल स्वरूप देने की कोशिश की है। इसके तहत उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को न्योता दिया तो वहीं भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को भी बुलाया है। हालांकि दोनों ही देशों से राष्ट्राध्यक्ष नहीं जा रहे हैं। भारत से विदेश मंत्री एस. जयशंकर पहुंचे हैं तो वहीं चीन के उपराष्ट्रपति झांग येन पहुंचे हैं। वहीं भारतीय कारोबारी मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता भी वॉशिंगटन पहुंचे हैं।

इस बीच दो अन्य मेहमानों की भी चर्चा हो रही है, जो खासतौर पर भारत से डोनाल्ड ट्रंप के न्योते पर पहुंचे हैं। ये लोग हैं- कल्पेश मेहता और पंकज बंसल। भारत में डोनाल्ड ट्रंप की मालिकाना हक वाली कंपनी के लिए ट्रंप टावर्स बनाने का काम कल्पेश मेहता ही करते हैं। उनकी कंपनी ट्राइबेका डिवेलपर्स भारत में ट्रंप टावर बनाती है और उसकी लाइसेंस्ड पार्टनर है। कल्पेश मेहता ने वॉशिंगटन पहुंचकर डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप से भी मुलाकात की है। दोनों की मुलाकात फ्लोरिडा के प्रतिष्ठित मार-अ-लागो क्लब में हुई है। उनके अलावा पंकज बंसल भी अमेरिका में हैं, जो M3M इंडिया के डायरेक्टर हैं। उनकी रियल एस्टेट कंपनी गुरुग्राम में ट्रंप टावर प्रोजेक्ट बना रही है।

ये भी पढ़ें:रईसी में धनकुबेर, 19 गोल्फ कोर्स और रियल एस्टेट किंग; ट्रंप की कुल कितनी संपत्ति
ये भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप के आते ही टिकटॉक को मिली बड़ी राहत, फिर से काम करेगा ऐप
ये भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप पहले दिन जारी करेंगे 200 आदेश, घोषित कर सकते हैं बॉर्डर इमरजेंसी

अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार शपथ ले रहे हैं। अपनी दूसरी पारी से पहले उन्होंने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन विक्ट्री रैली’ भी निकाली। इस कार्य़क्रम में अमेरिका के उन सभी राष्ट्रपतियों को आमंत्रित किया गया है, जो अभी जीवित हैं। इन लोगों में बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश और बराक ओबामा शामिल हैं। जो बाइडेन भी इस आयोजन के गवाह हैं, जिनसे डोनाल्ड ट्रंप को कमान मिल रही है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप सत्ता संभालने के बाद नेशनल बॉर्डर इमरजेंसी लागू कर सकते हैं। इसके तहत वह मेक्सिको से होने वाली घुसपैठ पर रोक लगाने की तैयारी में हैं। यही नहीं अमेरिका और मेक्सिको की सीमा पर दीवार भी बनाई जा सकती है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN