Source :- KHABAR INDIATV
खूनी का पता लगाने में निकल जाएगा पसीना
साउथ की कई सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में आपने ओटीटी और सिनेमाघरों में देखी होगी, जिनमें से कुछ आज भी आपकी पसंदीदा है। ऐसे में अगर आप कुछ नया और फ्रेश कंटेंट देखना चाहते हैं या फिर आप भी मिस्ट्री थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो आज हम आपको एक बेहतरीन फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कहानी आपको अंदर तक हिला कर रख देगी। ये जबरदस्त हिंदी मूवी आपके लिए परफेक्ट हो सकती है। इस फिल्म में एक्शन, मर्डर से लेकर सस्पेंस तक सबकुछ एक साथ देखने को मिलेगा। इसमें कातिल को पकड़ने में आपका दिमाग भी थक जाएगा। इस फिल्म में एक के बाद एक चौंकाने वाले ट्विस्ट आते हैं। इसे देखने के दौरान आपका हर अंदाजा गलत साबित होगा कि आखिरकार किलर कौन है?
2020 की धांसू सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म
अगर आप घर बैठे एक बेहतरीन सस्पेंस-थ्रिलर देखना चाहते हैं तो इस फिल्म को अपनी स्ट्रीमिंग विशलिस्ट में जोड़ सकते हैं। नेटफ्लिक्स पर ये धांसू थ्रिलर आपको शुरुआत से ही बांधे रखेगी। हम बात कर रहे हैं 2020 में ओटीटी पर रिलीज हुई ‘रात अकेली है’ की जो हिंदी जॉनर की शानदार सस्पेंस थ्रिलर है। लेकिन, कहानी के मामले में जबरदस्त है। हनी त्रेहान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे लीड रोल में हैं। ‘रात अकेली है’ हनी त्रेहान के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। इसमें आदित्य श्रीवास्तव, श्वेता त्रिपाठी, इला अरुण, खालिद तैयबजी, शिवानी रघुवंशी और तिग्मांशु धूलिया भी हैं।
रात अकेली है की कहानी क्या है
कहानी एक छोटे शहर के पुलिस अधिकारी, इंस्पेक्टर जटिल यादव के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार नवाजुद्दीन ने निभाया है। जिसे एक मशहूर स्थानीय राजनेता की हत्या का मामला सौंपा जाता है जो अपनी शादी की रात मृत पाया जाता है। जैसे-जैसे जटिल रहस्य की तह तक जाता है। उसे मृतक के परिवार के कई रहस्य का पता चलता है। ‘रात अकेली है’ ग्रामीण भारत में भ्रष्टाचार, सामाजिक मानदंडों और पितृसत्ता पर बेस्ड है। यह मर्डर मिस्ट्री बहुत ही बढ़िया तरीके से बनाई गई है जो आपको कहानी के अंत तक उलझाए रखेगी और अनुमान लगाने पर मजबूर करेगी कि कौन है असली खूनी। राधिका आप्टे ने पीड़ित की पत्नी की भूमिका निभाई है।
रात अकेली है 2
‘रात अकेली है’ के सीक्वल का भी ऐलान हो चुका है। इंडिया टुडे क अनुसार, नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिलहाल लखनऊ में रात अकेली है 2 की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें वह एक बार फिर अपने दमदार किरदार में नजर आएंगे।
SOURCE : KHABAR INDIATV