Source :- LIVE HINDUSTAN

मेक्सिको ने गूगल (Google) पर मुकदमा किया है। शुक्रवार को मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबान (President Claudia Sheinbaum) ने बताया कि गूगल मैप्स में उनके देश की खाड़ी को ‘अमेरिका की खाड़ी’ दिखाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। गलत मैप दिखाने से मैक्सिको काफी नाराज है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 11:09 AM
share Share
Follow Us on
खाड़ी का नाम बदलने पर मैक्सिको हुआ गूगल से नाराज, दर्ज कराया मुकदमा

मेक्सिको ने गूगल (Google) पर मुकदमा किया है। शुक्रवार को मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबान (President Claudia Sheinbaum) ने बताया कि गूगल मैप्स में उनके देश की खाड़ी को ‘अमेरिका की खाड़ी’ दिखाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। गलत मैप दिखाने से मैक्सिको काफी नाराज है। मैक्सिको ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि ‘मुकदमा पहले ही दर्ज करवा दिया गया था।” हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि कब और कहां ये मुकदमा दर्ज करवाया गया है। दी गार्जियन की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

इससे पहले फरवरी के महीने में मैक्सिको की राष्ट्रपति की तरफ से गूगल की पैरेंट कंपनी को चेतावनी दी गई थी। राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबान कानूनी सलाह लेने का प्रयास कर रही हैं।

रिपब्लिकन ने किया समर्थन

इससे पहले गुरुवार को अमेरिका के हाउस आफ रिप्रजेंटिटव्स ने मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी करने की मंजूरी दे दी थी। वोटिंग के दौरान सभी रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों ने इस प्रस्ताव को समर्थन किया। वहीं, डेमोक्रेट्स प्रतिनिधियों ने इसका समर्थन किया है। बता दें, यह डोनाल्ड ट्रंप की पॉलिसी का असर माना जा रहा है।

सीनेट में होगी समस्या

इस प्रस्ताव पारित होने के बाद अब फेडरल एजेंसियों के लिए नाम आधिकारिक हो गया है। अमेरिका के अलावा कोई देश इस बात को माने या ना माने यह उसपर निर्भर करेगा। हालांकि, इस बिल को अमेरिका के सीनेट में चुनौती मिल सकती है। क्योंकि वहां भी डेमोक्रेट्स का समर्थन प्राप्त करना आसान नहीं होगा।

ट्रंप को मैक्सिको ने दिया है करारा जवाब

मैक्सिको राष्ट्रपित ने डोनाल्ड ट्रंप को जवाब देते हुए यूनाइटेड स्टेट को “América Mexicana” कहा था। दोनों देशों के बीच बढ़ रहे तनाव को खत्म करने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। बता दें, ट्रंप सरकार ने मैक्सिको ही नहीं कई अन्य जगहों पर अमेरिका का होने का दावा किया है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN