Source :- LIVE HINDUSTAN
Android स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। क्योंकि अब गूगल ने Android 16 Beta 4 को लगभग हर बड़े स्मार्टफोन ब्रांड के फ्लैगशिप डिवाइस के लिए उपलब्ध करा दिया है, चेक करें लिस्ट:

अगर आप भी Android स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल गूगल जल्द ही Android 16 का पब्लिक रिलीज करने की तैयारी में है। गूगल ने हाल ही में Android 16 का चौथा बीटा वर्जन 17 अप्रैल 2025 को लॉन्च कर दिया है, जो कि अब तक का सबसे जरूरी और अंतिम बीटा अपडेट माना जा रहा है। पिछले बीटा वर्जन्स की तुलना में Android 16 Beta 4 और भी ज्यादा खास है क्योंकि यह अब केवल Pixel डिवाइसेस तक सीमित नहीं रहा है।
गूगल ने Android 16 Beta 4 को लगभग हर बड़े स्मार्टफोन ब्रांड के फ्लैगशिप डिवाइस के लिए उपलब्ध करा दिया है, इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि Android 16 अब अपने अंतिम टेस्टिंग में पहुंच चुका है और इसके स्टेबल (अंतिम) वर्जन की लॉन्चिंग अब ज्यादा दूर नहीं है।
सम्बंधित सुझाव
किन फोन्स पर आया Android 16 Beta 4?
Samsung को छोड़कर लगभग सभी ब्रांड्स ने अपने किसी न किसी फ्लैगशिप फोन के लिए Android 16 बीटा रोलआउट कर दिया है। इस लिस्ट में ये फोन्स शामिल हैं:
1. HONOR Magic7 Pro
2. iQOO 13
3. vivo X200 Pro
4. Lenovo Yoga Tab Plus
5. OnePlus 13
6. OPPO Find X8
7. realme GT 7 Pro
8. Xiaomi 14T Pro
9. Xiaomi 15
इसके अलावा, गूगल के खुद के स्मार्टफोन जैसे कि Pixel 6, Pixel 7, Pixel 8, और Pixel 9 सीरीज के लिए भी Android 16 बीटा उपलब्ध है।
Android 16 का फाइनल वर्जन कब आएगा?
गूगल अप्रैल के अंत तक Android 16 की प्लेटफॉर्म स्टेबिलिटी पूरी कर लेगा और इसके बाद मई के आखिर या जून की शुरुआत में इसका स्टेबल वर्जन रिलीज होने की उम्मीद है। गूगल अपने सालाना डेवलपर इवेंट Google I/O 2025 में Android 16 को लॉन्च कर सकता है।
कैसे करें इंस्टॉल?
अगर आपके पास ऊपर बताए गए डिवाइसेस है, तो आप Android Developer Platform की वेबसाइट पर जाकर बीटा डाउनलोड कर सकते हैं। यहां आपको डिवाइस के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड भी मिलेगी जिससे आप आसानी से Android 16 Beta इंस्टॉल कर सकते हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN