Source :- NEWS18

नई दिल्ली. एक्टिंग की दुनिया का वो सपोर्टिंग एक्टर,जिसने विलेन बनकर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई.इस एक्टर के करियर को विलेन के रोल ने सहारा दिया.बतौर विलेन ये एक्टर सौ से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुका है. इनके पिता का बेकरी का अच्छा कारोबार था, लेकिन हीरो बनने की दिलचस्पी इन्हें एक्टिंग में ले आई.

रिश्ते में मुमताज के कजिन और दिलीप कुमार के समधी ये बॉलीवुड के खूंखार विलेन कोई और नहीं बल्कि सत्तर और अस्सी के दशक में मशूहर विलेन अब्बास सैयद यानी रूपेश कुमार है. आपने कई पुरानी फिल्मों में इन्हें विलेन के रोल में देखा होगा. साल 1971 में आई फिल्म धड़कन में तो इन्होंने अपनी ही कजिन बहन मुमताज के पति का रोल निभाया था.

सनी देओल की 21 साल पुरानी वो फिल्म, सुपरस्टार ने बिना स्क्रिप्ट पढ़े किया था साइन, दोस्त के लिए दी थी कुर्बानी

1965 में किया था डेब्यू
बॉलीवुड में सेलिब्रेटीज के बीच अक्सर रिश्ते नाते निकल आते हैं. कई बड़े स्टार आपस में भाई बहन और दूसरे रिश्तेदार हैं.दिलीप कुमार साहब का समधी विलेन रूपेश कुमार रिश्ते में मुमताज के कजिन भाई है.बतौर विलेन 70 के दशक में तो इनका खूब बोलबाला था.एक्टिंग के अलावा इन्होंने कुछ फिल्म भी प्रोड्यूस की थी जिसमें मेरी आन और पापी देवता जैसी फिल्में शामिल हैं.इनका फिल्मों में आगमन 1965 में रुस्तम ए हिंद से हुआ. इसके बाद इन्हों ने 100 अधिक फिल्मों में सहायक और खलनायक की भूमिकाएं निभाईं.

अमिताभ-शशि कपूर, धर्मेंद्र संग किया काम
अपने करियर में रूपेश कुमार ने तकरीबन हर बड़े स्टार के साथ काम किया है, इनमें अमिताभ बच्चन के साथ डॉन, लावारिस, राजेश खन्ना के साथ दुश्मन, रखवाला, धर्मेंद्र के साथ चरस, शशि कपूर के साथ त्रिशुल ,जितेन्द्र के साथ कारवां और तुफान , विनोद खन्ना के साथ अमर अकबर एंथोनी जैसी कई हिट और कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया था.

हर फिल्म में निभाया विलेन का किरदार

बतौर एक्टर डायरेक्टर भी किया काम
बता दें कि अब्बास सैयद यानी रूपेश कुमार की. फिल्म डायरेक्टर नानाभाई भट्ट ने अब्बास सैयद के बॉलीवुड में एंट्री करते वक्त ही उनका नाम बदला और इसके साथ ही उनकी किस्मत भी चमक उठी. रूपेश कुमार ने सपोर्टिंग एक्टर बनकर खूब काम किया. अपने करियर में उन्होंने अंदाज, सीता और गीता, दि ग्रेट गैंबलर, चाचा भतीजा, जानी दुश्मन, बड़े दिलवाला,कल आज और कल, शराफत, आशियाना, पाप और पुण्य, चोरों की बारात, हम पांच और गुरु जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया.उन्होंने कुछ फिल्मों को प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया.

बता दें कि रूपेश कुमार की बड़ी बेटी मुमताज खान की शादी दिलीप कुमार के भांजे जाहिद खान से हुई थी.इस रिश्ते से वह दिलीप कुमार के समधी लगते थे.एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हो गई थी.

SOURCE : NEWS18