Source :- KHABAR INDIATV
खो-खो वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। टीम इंडिया ने अब तक इस वर्ल्ड कप में काफी कमाल का प्रदर्शन किया है। इसी बीच टूर्नामेंट अब अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है। जहां भारतीय टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारत ने शुक्रवार को श्रीलंका को क्वार्टरफाइनल मैच में 100-40 से हराकर खो खो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। इस शानदार जीत में रामजी कश्यप, प्रतिक वाइकर और आदित्य गनपुले के शानदार टीमवर्क और पहले टर्न में किए गए शानदार प्रदर्शन का अहम योगदान रहा। इन तीन खिलाड़ियों ने पहले टर्न में कुल 58 अंक जुटाए, जिससे भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत मिली। इस दौरान उनकी ड्रीम रन्स के कारण श्रीलंका को कोई भी अंक हासिल नहीं हो सका।
टीम इंडिया ने बनाई रखी अपनी बढ़त
श्रीलंका ने दूसरे टर्न में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय टीम ने अपनी बढ़त बनाए रखी, जिससे श्रीलंका का प्रयास असफल रहा। तीसरे टर्न में भारत ने आक्रामकता के साथ खेल दिखाया और अंतिम अंक तक पहुंचने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। भारतीय टीम ने तीसरे टर्न के अंत में 100 अंक का आंकड़ा छुआ, जो सेमीफाइनल में उनकी जगह पक्की करने के लिए पर्याप्त था। इस मैच में भारत ने अपनी कुशल रणनीति और मजबूत प्रदर्शन के कारण श्रीलंका को हराया, जबकि दूसरी टीमों में ईरान ने केन्या को 86-18 से, दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 58-38 से और नेपाल ने बांग्लादेश को 67-18 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
टीमवर्क के कारण भारत को मिली जीत
भारत की टीम का यह प्रदर्शन दर्शाता है कि उन्होंने सही योजना, टीम भावना और आक्रामकता के साथ मुकाबला किया। इन खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत और टीमवर्क के जरिए न केवल श्रीलंका को हराया, बल्कि प्रतियोगिता के अगले दौर में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। इस जीत ने भारत को खो खो विश्व कप में एक मजबूत दावेदार बना दिया है, और अब उनकी निगाहें सेमीफाइनल पर हैं, जहां वे और भी चुनौतीपूर्ण मुकाबले के लिए तैयार हैं।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV