Source :- NEWS18
Last Updated:January 12, 2025, 15:21 IST
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने बच्चों वामिका और अकाय के साथ मुंबई में समय बिता रहे हैं. हाल ही में उनकी वृंदावन धाम यात्रा का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्हें प्रेमानंद महाराज जी का आशीर्वाद लेते हुए देखा गया था. अब उनका…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- विराट और अनुष्का गेटवे ऑफ इंडिया पर नजर आए.
- दंपति हाल ही में वृंदावन में आध्यात्मिक दर्शन के लिए गए थे.
- सोशल मीडिया पर विराट-अनुष्का की तस्वीरें वायरल.
नई दिल्ली : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने बच्चों वामिका और अकाय कोहली के साथ मुंबई में समय बिता रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पूरा परिवार वृंदावन में आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन करता नजर आया. रविवार की सुबह विराट-अनुष्का को मुंबई में घूमते हुए देखा गया. इस दौरान विराट और अनुष्का ने कपल गोल्स सेट किए, और विराट एक परफेक्ट प्रोटेक्टिव पति की तरह दिखे.
विराट कोहली के फैन पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें विराट और अनुष्का अपनी गाड़ी से उतरकर गेटवे ऑफ इंडिया की ओर जाते हुए नजर आए. अनुष्का ब्लू स्ट्राइप्ड शर्ट, ब्लैक शॉर्ट्स और व्हाइट टी-शर्ट में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं और विराट ब्लैक स्वेटशर्ट और ब्लैक ट्रैक पैंट में काफी स्मार्ट लग रहे थे. इन दोनों की लेटेस्ट फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
वृंदावन में गुरु प्रेमानंद महाराज से मुलाकात
विराट और अनुष्का हाल ही में वृंदावन धाम गए, जहां उन्होंने अपने बच्चों के साथ आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज जी का आशीर्वाद लिया. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. विराट-अनुष्का दोनों लंबे समय से महाराज जी के भक्त हैं और उनके पास मार्गदर्शन लेने जाते रहते हैं.
Virat Kohli and Anushka Sharma clicked at Gateway of India in Mumbai
दूसरी बार प्रेमानंद महाराज से लिया अनुष्का-विराट ने आशीर्वाद
यह दूसरी बार है जब विराट और अनुष्का महाराज जी से मिलने पहुंचे. पहली बार वे जनवरी 2023 में गए थे. इस यात्रा के दौरान दोनों को घुटने टेककर गुरु का आशीर्वाद लेते और अपनी भक्ति प्रकट करते देखा गया. अनुष्का ने बताया कि पहली यात्रा के दौरान उनके मन में कुछ सवाल थे, लेकिन उन्होंने उन्हें नहीं पूछा, क्योंकि वहां मौजूद लोगों ने पहले ही वही सवाल पूछ लिए थे.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18