Source :- LIVE HINDUSTAN
बालों को साफ रखने के लिए शैम्पू का इस्तेमाल करना जरूरी होता है। वैसे तो मार्केट में कई तरह के शैम्पू मिलते हैं लेकिन इन सभी शैम्पू में केमिकल होता है, जो बालों के लिए अच्छा नहीं होता है। ऐसे में आप घर पर बने शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं। सर्दियों में बालों को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मौसम में बालों की नमी खत्म हो सकती है, जिसकी वजह से हेयर डल और डैमेज दिखते हैं। ऐसे में आप घर पर ग्रीन टी और शहद से बने हेयर शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां हम इस शैम्पू को बनाने का तरीका बता रहे हैं। ये शैम्पू बालों की ग्रोथ में मदद करती है। साथ ही बालों में डैंड्रफ की समस्या है तो आप इस शैम्पू के इस्तेमाल से दिक्कत से निपट सकते हैं। देखिए, इस शैम्पू को बनाने का तरीका-
ग्रीन टी और शहद से शैम्पू बनाने के लिए आपको चाहिए-
2 चम्मच शहद
1 चम्मच जैतून का तेल
आधा कप ग्रीन टी
1/4 कप कैस्टिले साबुन
1 चम्मच नींबू का रस
1 चम्मच एलोवेरा
5-10 बूंदें मिंट और लैवेंडर ऐसेंशियल ऑयल
ग्रीन टी और शहद का शैम्पू कैसे बनाएं
ग्रीन टी और शहद से शैम्पू बनाने के लिए गर्म पानी में ग्रीन टी बैग को लगभग 5-7 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसे बाहर निकालें और लिक्विड को ठंडा होने के लिए दें। ठंडा होने के बाद इसमें शहद मिला दें। फिर इसमें नींबू का रस, मिंट और लैवेंडर ऐसेंशियल ऑयल और जैतून का तेल मिला दें। फिर इसमें कैस्टिले साबुन मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। शैम्पू तैयार है आप इसे बोतल में भरकर स्टोर कर सकते हैं। जिन लोगों को हेयर फॉल की समस्या हो रही है वह घर पर बने इस शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN