Source :- LIVE HINDUSTAN
Pope Francis Miracle: पोप फ्रांसिस का सोमवार सुबह 88 साल की उम्र में निधन हो गया। वेटिकन के कैमरलेंगो कार्डिनल केविन फैरेल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “आज सुबह 7:35 बजे रोम के बिशप फ्रांसिस पिता के घर लौट गए। उनका पूरा जीवन प्रभु और उनकी कलीसिया की सेवा को समर्पित था।” पोप फ्रांसिस के निधन के बाद एक पुराना वाकया सुर्खियों में है, जिसे कई लोग “ईश्वर का चमत्कार” मानते हैं। 10 वर्षीय बच्चे की मां ने दावा किया कि डॉक्टर मेरे बेटे को ब्रेन ट्यूमर या मल्टीपल स्क्लेरोसिस जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित मान रहे थे, पोप फ्रांसिस के आशीर्वाद से उसकी कैंसर रिपोर्ट नेगेटिव आई।
घटना अक्टूबर 2021 की है। सीबीसी न्यूज में छपी रिपोर्ट के अनुसार, इटली के 10 वर्षीय बालक पाओलो बोनाविटा ऑटिज़्म और मिर्गी से जूझ रहा था। वह अपनी मां के साथ वेटिकन में पोप फ्रांसिस से मिलने पहुंचा। आमतौर पर चलने में असमर्थ पाओलो ने उस दिन बिना किसी सहारे के मंच की सीढ़ियां चढ़ीं। इस घटना ने उसकी मां एल्सा मोरा को पूरी तरह से चौंका दिया।
पोप ने बच्चे की मां से कहा- असंभव कुछ भी नहीं
पाओलो को पोप की सफेद टोपी भा गई थी। पोप न केवल उससे मिले, बल्कि उसे अपने बगल में बैठाया और अपने सिर की टोपी तक उसे दे दी। पाओलो की मां ने बताया कि पोप ने उनका हाथ पकड़कर कहा, “तुम्हारे लिए असंभव जैसा कुछ नहीं।”
तीन हफ्ते बाद मेडिकल रिपोर्ट में बदलाव
इस घटना के तीन हफ्तों बाद, जब मेडिकल रिपोर्ट आई तो डॉक्टरों को कैंसर या किसी गंभीर बीमारी का कोई भी संकेत नहीं मिला। एल्सा भावुक होकर बोलीं, “मैं पोप से बस इतना कहूंगी, धन्यवाद इस चमत्कार के लिए।”
SOURCE : LIVE HINDUSTAN