Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/22/1200x900/Chintranshi_Dhyani_1745330543240_1745330553780.jpgचित्रांशी ध्यानी ने उनके वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा है कि यह बहुत परेशान करने वाली और शर्मनाक बात है कि किसी ने मेरी जानकारी और इजाजत के बिना मेरे प्राइवेट पलों को रिकॉर्ड कर लिया

एक्ट्रेस चित्रांशी ध्यानी एक पोस्ट करके उन सोशल मीडिया यूजर्स को लताड़ा है जिन्होंने उनकी इजाजत के बिना उनके एक प्राइवेट मोमेंट का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया। चित्रांशी का यह वीडियो मुंबई के एक कैफे में रिकॉर्ड किया गया जब उन्हें पता भी नहीं चला कि उन्हें फिल्माया जा रहा है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “यह बहुत परेशान करने वाली और शर्मनाक बात है कि किसी ने मेरी जानकारी और इजाजत के बिना मेरे प्राइवेट पलों को रिकॉर्ड कर लिया। उस वक्त जब मैं एक पर्सनल कॉल पर थी और इमोशनली बहुत कमजोर महसूस कर रही थी।”
“यह सिर्फ मेरी प्राइवेसी का हनन नहीं बल्कि…”
चित्रांशी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “ऐसा इंटीमेट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना सिर्फ मेरी प्राइवेसी का हनन नहीं है, बल्कि लोगों में बुनियादी इंसानी शालीनता नहीं होने को भी दिखाता है। मैं इस हरकत की सख्त निंदा करती हूं और लोगों से अपील करती हूं कि दायरों को अहमियत देना सीखें।” बता दें कि एक कैफे में रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में चित्रांशी एक फोन कॉल पर बात करने के दौरान काफी भावुक हो जाती हैं और फिर वहीं पर फूट-फूटकर रोने लगती हैं। कुछ देर बाद एक्ट्रेस कॉल डिसकनेक्ट कर देती हैं।
क्या ब्रेकअप के दौरान रिकॉर्ड हुआ वीडियो?
वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए। किसी ने कहा की एक्ट्रेस का ब्रेकअप हुआ था जब वह इतनी इमोशनल हो गईं, तो किसी ने कहा कि यह वीडियो ही फेक है और पब्लिसिटी के लिए बनाया गया है। यह पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस अपनी निजता को लेकर सवाल उठाए हैं। इससे पहले भी कई बार चोरी छिपे वीडियो बनाए जाने को लेकर बॉलीवुड स्टार्स शिकायत कर चुकी हैं। तापसी पन्नू से लेकर आलिया भट्ट तक और जाह्नवी कपूर से लेकर अन्य अभिनेत्रियों ने भी इस बारे में शिकायत की है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो ध्यानी साल 2021 में आए वेब शो ‘ब्रॉल – द बैटल विदिन’ में काम करती नजर आई थीं। इसके अलावा वह कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुकी हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN