Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
साउथ अफ्रीका के एनरिक नॉर्खिया और भारत के विराट कोहली

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ अफ्रीका टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया था। जिसमें टीम का कप्तान टेम्बा बावुमा को बनाया गया था। स्क्वाड में तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को भी जगह मिली है। लेकिन अब साउथ अफ्रीका के लिए दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है। टीम के स्टार बॉलर नॉर्खिया पीठ में चोट लगने की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। 

जल्दी ही होगा एनरिक नॉर्खिया के रिप्लेसमेंट का ऐलान

एनरिक नॉर्खिया पहले भी चोट की वजह से परेशान रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हुई लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में वह अफ्रीकी स्क्वाड में शामिल थे, लेकिन नेट्स में उनके पैर की अंगुली टूट गई और वह एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। यहां तक कि SA20 की फ्रेंचाइजी प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए भी बेंच पर बैठे रहे। जबकि पिछले साल जून में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से वह कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले थे। अब वह साउथ अफ्रीका के लिए ट्राई सीरीज से वापसी करने वाले थे, लेकिन ऐसा हो ना सका और वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हो गए। साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जल्दी ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगा। 

स्कैन के बाद साफ हुई स्थिति

ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार की दोपहर को उनका स्कैन किया था, जिसमें उनके 50 ओवर्स के टूर्नामेंट के लिए समय पर फिट होने की उम्मीद नहीं है। ये लगातार तीसरा वनडे टूर्नामेंट है, जिसमें एनरिक नॉर्खिया चोटिल होने की वजह से हिस्सा नहीं ले पाए हैं। उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2019 में हिस्सा लेना था, लेकिन अंगूठा टूटे होने की वजह से वह बाहर हो गए थे। फिर पीठ के निचले हिस्से में फ्रैक्टर के कारण वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए और अब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा। 

चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए ज्यादा मैच

31 साल के एनरिक नॉर्खिया ने मार्च 2023 से टेस्ट और सितंबर 2023 से वनडे मैच नहीं खेला है। अहम मौकों पर वह अफ्रीकी टीम के लिए गैरहाजिर रहे हैं। उन्होंने अभी तक साउथ अफ्रीकी टीम के लिए 19 टेस्ट में 70 विकेट, 22 वनडे मैचों में 36 विकेट और 42 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 53 विकेट अपने नाम किए हैं। नॉर्खिया अपनी तेज गेंदबाजी के लिए फेमस हैं, लेकिन अपने करियर में अहम मौकों पर चोटिल होने की वजह से वह ज्यादा मुकाबले नहीं खेल पाए हैं। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: 

टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन।

यह भी पढ़ें: 

फैंस के लिए खुशखबरी, इतने कम रुपए में ही देख सकेंगे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच; टिकट प्राइस आए सामने

सिर्फ तीन रन से मिताली राज का महारिकॉर्ड तोड़ने से चूक गईं स्मृति मंधाना, नहीं कर पाईं ये कमाल

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV