Source :- NEWS18
Last Updated:April 20, 2025, 19:33 IST
बच्चे के साथ घूमना आसान नहीं है, खासकर अगर बच्चा गोद में हो. ऐसे में पैरेंट्स को उलझन रहती है कि वह घूमने का प्लान बनाएं भी या कैंसिल कर दें. हमेशा बच्चे के साथ सोच-समझकर ही वेकेशन का प्लान करना चाहिए और कई बात…और पढ़ें
1 साल से ऊपर के बच्चे को ट्रैवलिंग के दौरान पानी पिलाते रहें (Image-Canva)
Planning vacation with kid: छोटे बच्चे के साथ वेकेशन प्लान करना कोई बच्चों का खेल नहीं है. बच्चा कुछ महीने का हो या 5 साल का, पैरेंट्स को उनके लिए एक्स्ट्रा चीजें पैक करनी पड़ती ही हैं. लेकिन पैकिंग के अलावा भी कई चीजों पर गौर करने की जरूरत होती है. अगर इन चीजों को नजरअंदाज किया जाए तो घूमने का मजा किरकिरा हो सकता है.
ट्रेन और फ्लाइट के नियम जान लें
अगर बच्चा बहुत छोटा है तो भारतीय रेलवे में उसकी टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ती. वहीं, डॉक्टर फ्लाइट में 3 महीने के बच्चे को ही सफर करने की इजाजत देते हैं जबकि कुछ फ्लाइट 2 हफ्ते के बच्चे को ट्रैवल करने की अनुमति देती हैं. फ्लाइट में भी छोटे बच्चे का टिकट नहीं लगती क्योंकि उनके लिए अलग सीट लेने की जरूरत नहीं होती. बच्चे के साथ स्लीपिंग बैग पैक करना जरूरी है ताकि वह सहज होकर सो सके.
बच्चे की उम्र के हिसाब से करें वेकेशन प्लान
अगर बच्चा 6 महीने से छोटा है तो घूमने का प्लान टालने में ही समझदारी है क्योंकि इस समय बच्चे की इम्यूनिटी मजबूत नहीं होती और वह मौसम बदलते ही बीमारी पड़ सकता है. बच्चा 5 साल की उम्र तक का है, तब भी जिस जगह घूमने जा रहे हैं, वहां के मौसम का खास ध्यान रखें. अक्सर बदलते मौसम से बच्चे बीमार पड़ जाते हैं. अगर घूमना जरूरी है तभी बच्चे के साथ घूमें.
बेबी फूड जरूर रखें
अगर आप बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं तो ट्रैवलिंग मुश्किल हो जाती है. ऐसे में ब्रेस्ट पंप जरूर रखें. बच्चे को दूध पिलाने के लिए बॉटल और फॉर्मूला मिल्क साथ रखें. बॉटल को स्टेरलाइज करने के लिए मशीन रखें ताकि वह इंफेक्शन फ्री रहें. इसके अलावा टी कैटल भी पैक करें ताकि पानी गर्म हो सके. अगर बेबी 1 साल का है या ज्यादा का है तो बेबी फूड रखें.
कपड़े ज्यादा करें पैक
बच्चे कपड़े जल्दी गंदे करते हैं इसलिए ज्यादा से ज्यादा कपड़े रखें. उनका बिब भी रखें. इसके अलावा डायपर, बेबी वाइप भी बिल्कुल ना भूलें. उनके लिए अलग से कंबल और बेबी कवर रखें ताकि उन्हें ठंडक महसूस ना हो. साथ ही उनके लिए खिलौने भी रखें ताकि उनका मनोरंजन हो सके.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS 18