Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 18, 2025, 00:04 IST

विजय वर्मा ने शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई है. वे बॉलीवुड के उभरते हुए एक्टर हैं. उन्होंने फराह खान से बातचीत के दौरान वह किस्सा सुनाया जब वे बिना बताए घर से भागने को मजबूर हो गए…और पढ़ें

विजय वर्मा बॉलीवुड के उभरते हुए एक्टर हैं. (फोटो साभार: IANS)

हाइलाइट्स

  • विजय वर्मा ने एफटीआईआई में गुपचुप आवेदन कर घर से भागे थे.
  • विजय वर्मा ने ‘मिर्जापुर’, ‘दहाड़’ और ‘डार्लिंग्स’ में शानदार काम किया.
  • अब विजय वर्मा के माता-पिता उनके फैसले से खुश हैं.

नई दिल्ली: विजय वर्मा फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के छात्र रह चुके हैं. उन्होंने ‘मिर्जापुर’, ‘दहाड़’ और ‘डार्लिंग्स’ जैसी फिल्मों में शानदार काम करके दर्शकों के बीच छाए. एक्टर विजय वर्मा ने अब अपनी जिंदगी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया, जिसने उनकी किस्मत पलट दी थी. एक्टर ने बताया कि उन्होंने यहां आवेदन गुपचुप तरीके से किया था और चयन होने पर घर से भाग गए थे. एक्टर ने बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता को बताए बिना फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में आवेदन किया था और जब उन्हें खबर लगी तो वे इससे खुश नहीं थे. इंस्टीट्यूट में दाखिला लेने के लिए वह घर से भाग गए थे.

विजय, फराह खान के यूट्यूब चैनल पर दिखाई दिए, जहां उन्होंने करियर के साथ ही जिंदगी से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. फराह ने विजय से पूछा कि वह हैदराबाद से मुंबई कैसे आए, इस पर एक्टर ने बताया, ‘मैं वहां से भाग आया था. आमतौर पर लोग घर से भाग जाते हैं और फिर सोचते हैं कि क्या करना है. लेकिन मैंने फिल्म स्कूल में आवेदन किया और मेरा वहां सलेक्शन हो गया. वहां तक पहुंचने के लिए मैंने दोस्तों की मदद ली थी, क्योंकि मेरे माता-पिता इस खबर से खुश नहीं थे.’

अब खुश हैं मम्मी-पापा
फराह खान ने उनके माता-पिता के रिएक्शन पर सवाल उठाया, जिस पर उन्होंने कहा, ‘वे, खासकर मेरे पिता, इस फैसले के खिलाफ थे. उन्हें जब खबर मिली, तो उन्होंने नाराजगी जताई थी. हालांकि, अब वे मेरे फैसले से खुश हैं.’ यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने साउथ इंडियन फिल्मों में कोई फिल्म साइन की है, उन्होंने बताया, ‘मैंने कई सालों के बाद एक तेलुगू फिल्म साइन की है.’

शानदार फिल्मों का रहे हिस्सा
विजय ने साल 2016 में आई क्राइम-ड्रामा ‘पिंक’ में काम किया था. फिल्म में तापसी पन्नू, अमिताभ बच्चन, अंगद बेदी समेत अन्य सितारे अहम भूमिकाओं में हैं. उन्होंने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की साल 2019 में रिलीज फिल्म ‘गली बॉय’ में भी काम किया, जिसके लिए उनकी खूब सराहना हुई. इसके बाद वह ‘मिर्जापुर’, ‘दहाड़’, ‘डार्लिंग्स’, ‘कालकूट’, ‘जाने जान’ और ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ जैसे प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा रहे.

About the Author

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

जब दोस्तों की मदद से घर से भागे विजय वर्मा, मम्मी-पापा हुए थे खूब नाराज

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18