Source :- NEWS18
Last Updated:January 10, 2025, 12:47 IST
Manoj Bajpayee Film Satya: मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सत्या’17 जनवरी को थिएटर्स में दोबारा रिलीज के लिए तैयार है. हाल ही में एक्टर ने बताया कि भीखू म्हात्रे का किरदार कैसे लंबे समय तक उनके साथ कैसे रहा. किरदार के लिए तैयारी के दौरान वह…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- भीखू म्हात्रे के किरदार में डूब गए थे मनोज बाजपेयी.
- एक लड़की को देखकर अनजाने में डरा दिया था.
- इस दिन दोबार रिलीज के लिए तैयार है ‘सत्या’ फिल्म.
नई दिल्ली. मशहूर फिल्ममेकर राम गोपल वर्मा की ‘सत्या’ एक फिर थिएटर्स रिलीज होने वाली है. यह फिल्म मनोज बाजपेयी के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी. इसमें वह भीखू म्हात्रे के किरदार में नजर आए थे. हाल ही में मनोज बाजपेयी ने बताया कि कैसे उन्होंने आइकॉनिक रोल को निभाने के लिए मानसिक तौर पर तैयारी की थी. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह इस किरदार में इस कदर डूब गए थे कि उन्होंने एक लड़की को डरा दिया था.
मिड डे को दिए इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने बताया, ‘मैं एक शॉप में एंटर कर रहा था और मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उसी समय कोई बाहर आ रहा है, कांच का दरवाजा था और मैं बस धड़धड़ाते हुए शॉप में घुस गया. मैं अपने दिमाग में एक गैंगस्टर की तरह जी रहा था क्योंकि मैं हमेशा सोचता रहता था. मैं सिर्फ भीखू म्हात्रे के बारे में ही सोच रहा था.’
मनोज बाजपेयी को देख भाग गई थी लड़की
उन्होंने आगे कहा, ‘जब मैं अंदर जा रहा था तो लगभग एक लड़की से टकरा गया, जो शॉप से बाहर आ रही थी. उसने कहा कि एक्सक्यूज मी? और मुझे नहीं पता, लेकिन अनजाने में मैंने उसकी ओर देखा और फिर मुझे उसकी आंखों में डर दिखा. हम लगभग 10 सेकंड तक एक-दूसरे को देखते रहे और मैं उसकी आंखों में डर देख सकता था. अचानक वह मुड़ी और तेजी से भाग गई. उस समय मेरी यही मानसिक स्थिति थी.’
पहले सत्या का मिला था रोल
इससे पहले पीटीआई के साथ इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने खुलासा किया था कि उन्हें टाइटल रोल (सत्या) निभाना था, लेकिन राम गोपाल वर्मा ने अपना मन बदल लिया, क्योंकि वह चाहते थे कि सत्या की भूमिका कोई ऐसा निभाए, जिसकी दमदार प्रजेंस हो. उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत दुख हुआ कि वह सोचते हैं कि वो किरदार नहीं कर सकता. अब मैं भगवान का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे सही रोल दिया, जिस पर काम कर सकूं. हर कोई मेरी परफॉर्मेंस को लेकर बहुत उत्साहित था, लेकिन मुझे यकीन नहीं था कि हम सही कर रहे हैं या नहीं. वह अनिश्चितता की भावना हमेशा बनी रहती थी, क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी इस तरह की फिल्म नहीं बना रहा था.’
इस दिन दोबारा रिलीज होगी फिल्म
बताते चलें कि राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘सत्या’ को इंडियन सिनेमा में मील का पत्थर माना जाता है. यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दर्शकों को दोबारा फिल्म का लुत्प उठाने का मौका मिलेगा, जो बॉलीवुड में कल्ट क्लासिक का दर्जा हासिल कर चुकी है. मनोज बाजपेयी की फिल्म साल 1998 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18