Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/17/1200x900/dddrfsder_1747491719256_1747491723812.jpgफिल्म स्वदेश में काम करने वाले एक्टर दया शंकर ने शाहरुख खान से जुड़ा एक किस्सा बताया है। उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म की शूटिंग के दौरान के बड़ा एक्सीडेंट हो गया था और शाहरुख ने सारा इल्जाम अपने उपर ले लिया।

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन साल 2001 उनके लिए शारीरिक रूप से दिक्कतों से भरा रहा। फिल्म शक्ति: द पावर की शूटिंग के दौरान उनकी कमर में गंभीर चोट लग गई थी और उन्हें डिस्क की समस्या हो गई थी। काफी इलाज के बाद उन्हें स्पाइनल सर्जरी करवानी पड़ी, जिसमें उनकी रीढ़ में एक छोटा सा डिस्क लगाया गया। इसी दौरान वह आशुतोष गोवारिकर की फिल्म स्वदेस की शूटिंग भी कर रहे थे। इसी दौरान एक्टर एक और एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। लेकिन गनीमत रही कि उन्हें चोटें नहीं आई।
सपोर्टिंग एक्टर की गलती
स्वदेश में शाहरुख खान के साथ काम करने वाले एक्टर दया शंकर पांडे ने फ्राइडे टॉकीस के साथ इंटरव्यू फिल्म से जुड़ा एक हैरान करने वाला किस्सा बताया। एक्टर ने कहा, “एक सीन था जिसमें मुझे बाइक चलानी थी और शाहरुख पीछे बैठे थे। असल में मैं बाइक चलाने में बहुत अच्छा नहीं हूं। मैंने आशुतोष सर से कहा कि मैं बाइक के पीछे बैठ जाता हूं और शाहरुख बाइक चला लें। लेकिन उन्होंने मना कर दिया और बोले, ‘शाहरुख तो यूएस से लौटा किरदार है, उसे गांव नहीं पता, तुम उसे दिखाओगे। तुम्हें ही बाइक चलानी है।’
शाहरुख खान ने ऐसे संभाली बात
एक्टर दया शंकर ने आगे बताया कि उन्होंर शाहरुख के कहने से बाइक आगे बढ़ाई और सभी एक बड़े एक्सीडेंट का शिकार हो गए। एक्टर ने कहा, “मैंने क्लच दबाया, गियर डाला और बाइक को एक्सीलेरेट किया। यकीन नहीं होगा, लेकिन बाइक अचानक हवा में उठ गई और शाहरुख खान जमीन पर गिर पड़े। मैं डर के मारे कांप रहा था, बाइक वहीं छोड़ दी और कुछ समझ नहीं आ रहा था। मुझे लगा, मेरा करियर यहीं खत्म।” आगे एक्टर ने बताया कि कैसे शाहरुख ने स्थिति को संभाला। उन्होंने कहा, उसी वक्त शाहरुख भयंकर कमर के दर्द से जूझ रहे थे। सेट पर उनके साथ फिजियोथेरेपिस्ट मौजूद था। मैं उन्हें देख रहा था, लेकिन डर इतना था कि मैं उन्हें उठाने तक नहीं गया। वो खुद उठे, मेरी ओर आए और चुपचाप मेरे कंधे पर हाथ रखकर बोले ‘मुझे पता था, तुम्हें बाइक चलाना नहीं आता।’” दया शंकर ने बताया आगे उन्होंने आशुतोष के गुस्से को ठंडा करने के लिए सारा इल्जाम अपने उपर ले लिया।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN