Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
अजीत कुमार

साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई और मोटी कमाई करने में सफल रही। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था और 200 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर सभी को चौंका दिया था। अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने के बाद ओटीटी पर भी धूम मचा रही है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म बीते दिनों खूब ट्रेंड करती रही। 

सिनेमघरों में उठाया तूफान

बता दें कि अजीत कुमार की ये फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ बीते महीने की 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज होते ही फिल्म साउथ में छा गई और फिल्म 240 करोड़ रुपयों की कमाई करने में सफल रही थी। इस वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़ों ने सभी को चौंका दिया था। 54 साल के सुपरस्टार अजीत कुमार की आज भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और लोग उनकी फिल्में देखना पसंद करते हैं। इस फिल्म में अजीत कुमार ने तगड़ा एक्शन भी दिखाया था। जामफाड़ एक्शन से भरपूर इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया था। बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ रुपयों से ज्यादा कमाई करने के बाद ये फिल्म बीते 8 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। यहां रिलीज होते ही फिल्म ने ट्रेंडिंग टॉप-10 में भी जगह बना ली थी। इससे साफ होता है कि फिल्म सिनेमाघरों के साथ ओटीटी पर भी सफल रही है। 

ये है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर की है जो अपने बीते कल को भूलकर अपने परिवार के साथ शरीफों की जिंदगी जीना शुरू करता है। लेकिन बीते कल के काले कारनामे गैंगस्टर का पीछा नहीं छोड़ते। इसी दौरान गैंग्स्टर के बेटे का किडनैप हो जाता है। इसके बाद शुरू होता है धुआंधार एक्शन और तबाही का मंजर लोगों को एंटरटेन करने लगता है। फिल्म में अजीत कुमार ने लीड रोल निभाया है। फिल्म को डायरेक्टर अधिक रविचंद्रन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अजीत कुमार के साथ तृषा कृष्णन ने लीड रोल निभाया है। इसके साथ ही सिमरन ने भी अहम किरदार में अपने टेलेंट का जलवा दिखाया है। अब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। अगर आपने भी इस फिल्म को नहीं देखा और एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं तो इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। 

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV