Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : AP
दिल्ली बनाम पंजाब

दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज समीर रिजवी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार अर्धशतक जमाकर टीम को यादगार जीत दिलाई। इस 21 साल के खिलाड़ी ने 25 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली ने 207 रनों का मुश्किल लक्ष्य 19.3 ओवर में छह विकेट से हासिल कर लिया।

दिल्ली को जीत दिलाने के बाद समीर रिजवी ने कहा कि जीत-हार हमारे हाथ में नहीं है। हम सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलने पर ध्यान दे सकते हैं। सभी खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। भले ही हम प्लेऑफ में नहीं जा सके, लेकिन टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा।

अपनी बैटिंग से संतुष्ट समीर रिजवी 

दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में 7 जीत, 6 हार और 1 बेनतीजा मुकाबले के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवां स्थान हासिल किया। टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत लगातार चार जीत के साथ की थी, लेकिन बाद में लय बिगड़ने के कारण प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। IPL में अपने पहले अर्धशतक से गदगद रिजवी ने कहा कि वह बेहद राहत महसूस कर रहे हैं। जो चीजें वह प्रैक्टिस में सोचते थे, उन्हें आज मैदान पर उतारने में सफल रहे। अपनी बल्लेबाजी से संतुष्ट हैं, और यही हासिल करना चाहता थे।

करुण नायर का मिला साथ

उन्होंने बताया कि जब वो बल्लेबाजी करने आए तो रन रेट काफी ऊपर था। ऐसे में उनकी योजना थी कि कुछ गेंदों पर नजरें जमाने के बाद बड़े शॉट खेलें। उन्होंने कहा कि नायर ने एक ओवर में चार चौके जड़कर मुझ पर से दबाव हटा दिया, जिससे मुझे अपने शॉट्स खेलने का सही मौका मिला। इस मुकाबले में करुण नायर ने भी 27 गेंदों पर 44 रन बनाए। उनकी इस पारी ने आठ साल बाद टेस्ट टीम में हुई वापसी का जश्न को और भी खास बना दिया। करुण नायर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2017 में खेला था। तब से ही वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। 

(PTI Inputs)

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV