Source :- NEWS18
Last Updated:May 18, 2025, 13:07 IST
Rasha Thadani Latest Dance Video : रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने Zee Cine Awards 2025 में अपनी मां के आइकॉनिक गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ और माधुरी दीक्षित के ‘एक दो तीन’ पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी, जिसने …और पढ़ें
राशा का लेटेस्ट डांस…(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
- राशा थडानी ने Zee Cine Awards 2025 में धमाकेदार डांस किया.
- राशा ने ‘टिप टिप बरसा पानी’ और ‘एक दो तीन’ पर परफॉर्म किया.
- राशा जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म में नजर आ सकती हैं.
Rasha Thadani Latest Dance Video : 90 के दशक की सुपरस्टार और ‘मस्त मस्त गर्ल’ के नाम से फेमस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अब बॉलीवुड में अपने कदम जमा रही हैं. जहां रवीना ने अपने दौर में कई सुपरहिट फिल्में दीं, वहीं उनकी बेटी ने भी इंडस्ट्री में एंट्री ले ली है और शुरुआत भले ही फिल्म से नहीं, लेकिन एक दमदार डांस परफॉर्मेंस से जरूर सबका ध्यान खींचा है.
राशा ने इस साल अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ से डेब्यू किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चली. लेकिन राशा ने हार नहीं मानी और एक खास डांस वीडियो से सबका दिल जीत लिया. ‘ऊई अम्मा’ सॉन्ग पर उनके मूव्स ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी और अब वो एक बार फिर चर्चा में हैं- इस बार अपनी मां के फेमस गाने पर डांस करके.
‘टिप टिप बरसा पानी’ पर दिखाया जलवा
Zee Cine Awards 2025 के मंच पर राशा ने जब रवीना टंडन के आइकॉनिक सॉन्ग ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर परफॉर्म किया, तो लोगों ने तालियों से स्वागत किया. यलो ड्रेस में उनकी परफॉर्मेंस ने न सिर्फ मां की याद दिला दी, बल्कि फैंस ने उनकी तुलना बाकी स्टार किड्स से भी शुरू कर दी. कई यूजर्स ने कहा, ‘ये लड़की कुछ बड़ा करेगी!’
राशा की परफॉर्मेंस सिर्फ ‘टिप टिप…’ तक ही सीमित नहीं रही. उन्होंने माधुरी दीक्षित के फेमस सॉन्ग ‘एक दो तीन’ पर भी जबरदस्त डांस किया. उनका एनर्जी लेवल और स्टेज प्रेजेंस देख ये साफ है कि वो एक्टिंग के साथ-साथ डांस में भी माहिर हैं.
सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग
20 साल की राशा थडानी सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अपनी डेब्यू फिल्म और अवॉर्ड शो के परफॉर्मेंस के बाद वो लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर ये परफॉर्मेंस वीडियो री-शेयर किया, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
जल्द आएंगी कार्तिक आर्यन के साथ नजर?
सूत्रों की मानें तो राशा जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ एक फिल्म में नजर आ सकती हैं. अवॉर्ड फंक्शन में वो अपनी मां की साड़ी पहनकर पहुंचीं थीं — ये बात खुद में एक इमोशनल स्टेटमेंट थी, जिसने मां-बेटी के बॉन्ड को सबके सामने और खास बना दिया.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18