Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
डेवाल्ड ब्रेविस

आईपीएल 2025 के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 83 रनों से मात दी। इस मैच में चेन्नई के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। खासकर डेवाल्ड ब्रेविस ने उनके लिए शानदार बल्लेबाजी की और शानदार अर्धशतक लगाया। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल की। दाएं हाथ के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस जिन्हें बेबी एबी के नाम से जाना जाता है उन्होंने जीटी के खिलाफ महज 19 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।

ब्रेविस ने अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड

ब्रेविस चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में सबसे कम गेंदों में अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। चेन्नई के लिए सबसे कम गेंदों में फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है। उन्होंने 16 गेंदों में ये कमाल किया था। वहीं CSK के लिए अजिंक्य रहाणे ने भी 19 गेंदों में अर्धशतक लगाया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में ब्रेविस ने 23 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से ब्रेविस 57 रन बनाए। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 247.83 का था। ब्रेविस आज जिस तरह की फॉर्म में थे उसको देखकर ऐसा लग रहा था कि वो इस मैच में सुरेश रैना का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

आईपीएल 2025 में डेवाल्ड ब्रेविस ने बल्ले से किया शानदार प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में ब्रेविस के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कुल 6 मुकाबले खेले, जहां उनके बल्ले से 225 रन निकले। इस दौरान उनका औसत 37.50 और स्ट्राइक रेट 180 का रहा। अगर ब्रेविस इस सीजन की शुरुआत से ही चेन्नई की टीम का हिस्सा होते तो उनके लिए परिणाम कुछ और हो सकता था।

चेन्नई ने जीत के साथ किया सीजन का अंत

आपको बता दें कि ब्रेविस की इसी पारी के बदौलत चेन्नई इस मैच में एकतरफा जीत दर्ज करने में कामयाब रही। सीजन के अपने आखिरी मैच में चेन्नई की टीम 230 रन बनाने में सफल रही। जवाब में गुजरात की टीम पूरे 20 ओवर भी बैटिंग नहीं कर सकी और 18.3 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। चेन्नई ने जीत के साथ सीजन का सफर समाप्त किया। चेन्नई की टीम ने इस मुकाबले में बॉलिंग बैटिंग और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में जबरदस्त खेल दिखाया। इस हार के साथ ही गुजरात के लिए पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया है।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV