Source :- LIVE HINDUSTAN
स्टिच करा लें कॉटन की शॉर्ट कुर्तियां
शॉर्ट कुर्तियां देखने में काफी फैशनेबल लगती हैं। ऐसे में अपने समर्स वॉर्डरोब में आप कॉटन की शॉर्ट कुर्तियां एड कर सकती हैं। इन्हें आप ऑफिस, कॉलेज या फिर डेली वियर के लिए भी स्टाइल कर सकती हैं। शॉर्ट कुर्तियों को आप जींस, प्लाजो, पैंट और भी कई तरह के बॉटम के साथ पेयर कर सकती हैं। (Image Credit: TrendyOutfits_Pinterest)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN