Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:January 12, 2025, 15:23 IST

ट्विंकल खन्ना ने 80 के दशक के उस पल को याद किया जब उनके घर पर लोग एसटीडी के बारे में पता करने के लिए आते थे. शुरुआत में उन्हें अजीब लगता था कि क्या वो बीमारी के बारे में पूछ रहे हैं. लेकिन वह…और पढ़ें

मुंबई. एक्टिंग छोड़ राइटर बनीं ट्विंकल खन्ना ने 80 के दशक में यूज होने वाले टेलीफोन को लेकर एक किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उनके जानने वाले जब भी उनके घर पर आते थे, तो लोग पूछते थे कि क्या उनके फोन में STD की सुविधा है या नहीं. ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की और जिस पर लिखा, “दोस्तों, फ्लैटवालों और उभरते सीआईडी ​​जासूसों, मेरी बात ध्यान से सुनिए.” इसी तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने फोन में एसटीडी को बीमारी वाले एसडीटी से जोड़ा.

ट्विंकल खन्ना ने लिखा, “80 के दशक में हमारे लिविंग रूम के एक कौने पर एक बड़ा ट्रंक था जिसमें पेन से भरा एक कॉफी मग और एक ऐशट्रे थी. एक कुर्सी थी जहां एक भगवान की मूर्ति थी. भगवान की हर दिन पूजा की जाती थी. इसके अलावा एक काला टेलीफोन था. रिलेटिव्स और दोस्त लोग पूछने के लिए आते थे, ‘प्लीज मुझे बताओ, आपके पास एसटीडी नंबर है न?’”

ट्विंकल खन्ना का पोस्ट.(फोटो साभारः इंस्टाग्राम @twinklerkhanna)

 सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज भी होता है STD का मतलब

ट्विंकल ने आगे लिखा कि एसटीडी का मतलब सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज नहीं है. उन्होंने लिखा, “यह उतना अजीब नहीं है जितना लगता है क्योंकि वे सिफिलिस या गोनोरिया का के बारे में पूछते थे, बल्कि यह पूछते थे कि कि क्या हमारे फोन में लंबी दूरी की कॉल करने की सुपर पावर (एसटीडी) है. मुझे बताइए कि उस समय आपके साथ सबसे मजेदार क्या हुआ था जब हर घर में सिर्फ एक फोन हुआ करता था?”

अक्षय कुमार कर रहे ‘भूत बंगला’ की शूटिंग

ट्विंकल खन्ना ने कैप्शन अपने आर्टिकल के एक पैरा से शेयर किया है. अपने पति के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म को प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं. दोनों कई बरसों बाद साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने मिलकर ‘हेरा फेरी’, ‘भूल भुलैया’, ‘गरम मसाला’ जैसी फिल्में बनाई हैं.

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18