Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:January 19, 2025, 17:58 IST

सर्दियों में खांसी एक आम समस्या है, लेकिन आयुर्वेदिक खजानों की मदद से आप इसे आसानी से दूर कर सकते हैं. यह न केवल खांसी से राहत दिलाएंगे बल्कि इम्यूनिटी भी मजबूत करेंगे…

खांसी लंबे समय तक बनी रहती है, तो यह बेहद परेशान करने वाली हो सकती है.

सर्दियों के मौसम में खांसी-जुकाम आम समस्या है लेकिन जब यह खांसी लंबे समय तक बनी रहती है, तो यह बेहद परेशान करने वाली हो सकती है. आयुर्वेद, जो हजारों वर्षों से भारतीय चिकित्सा पद्धति का हिस्सा है, खांसी का इलाज प्राकृतिक और प्रभावी तरीके से करने में मदद करता है। यहां हम आयुर्वेद के 5 खजानों के बारे में बता रहे हैं, जो सर्दियों में जिद्दी खांसी से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं.

शहद (Honey)
शहद अपनी एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण खांसी से राहत दिलाने में बेहद प्रभावी है. यह गले को आराम देता है और बलगम को कम करने में मदद करता है. 1 चम्मच शहद को गुनगुने पानी या अदरक की चाय में मिलाकर दिन में 2-3 बार पिएं.

अदरक (Ginger): अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-वायरल गुण होते हैं, जो गले की सूजन को कम करते हैं और खांसी को ठीक करने में मदद करते हैं. ताजा अदरक के टुकड़ों को पानी में उबालें और इसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर पिएं. इसे दिन में 2-3 बार सेवन करें.

तुलसी (Holy Basil)
तुलसी आयुर्वेद में एक चमत्कारी जड़ी-बूटी मानी जाती है. यह इम्यूनिटी को मजबूत करती है और खांसी-जुकाम को दूर करने में सहायक है. तुलसी के पत्तों को पानी में उबालें और इसमें अदरक और शहद मिलाकर सेवन करें.

मुलेठी (Licorice Root): मुलेठी गले की खराश को ठीक करती है और खांसी को कम करने में मदद करती है. यह बलगम को भी निकालने में सहायक है. मुलेठी की चाय बनाकर पिएं या इसके पाउडर को शहद में मिलाकर दिन में 2 बार सेवन करें.

हल्दी (Turmeric): हल्दी में करक्यूमिन नामक एक सक्रिय तत्व होता है, जो एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और इम्यूनिटी बूस्टर है. यह खांसी के कारण गले में होने वाली जलन को कम करता है. इसे आप 1 गिलास गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर रात में सोने से पहले पिएं.

इसके अलावा फॉलो करें ये टिप्स
– दिनभर हाइड्रेटेड रहें और गर्म पानी का सेवन करें.
– मसालेदार भोजन और ठंडी चीजों से परहेज करें.
– भाप लें, जिससे गले और छाती की जकड़न कम हो.
– अगर खांसी लंबे समय तक बनी रहे, तो डॉक्टर से परामर्श लें.

homelifestyle

ठंड में पीछा नहीं छोड़ रही जिद्दी खांसी? आयुर्वेद में छिपी है इसकी दवा

और पढ़ें

SOURCE : NEWS 18