Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/10/1200x900/Thug_Life_1746840871584_1746840884585.jpgKamal Haasan Movie Thug Life: कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ का ऑडियो लॉन्च इवेंट मेकर्स ने पोस्टपोन कर दिया है। मेकर्स ने यह फैसला राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की थिएटर रिलीज कैंसिल किए जाने के बाद लिया है।

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की थिएटर रिलीज कैंसिल किए जाने के बाद अब कमल हासन में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग लाइफ’ का ऑडियो लॉन्च पोस्टपोन कर दिया है। यह इवेंट चेन्नई में होना था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच जंग के हालातों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। कमल हासन ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि ‘आर्ट इंतजार कर सकती है, देश सबसे पहले है’। कमल हासन के इस फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। कमल हासन की यह फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही सुर्खियों में है। मणि रत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एआर रहमान ने संगीत दिया है।
जल्द बताई जाएगी लॉन्च की नई डेट
तो क्या ऐसे में इस बात की संभावना है कि कमल हासन की यह मेगा मूवी भी थिएटर की जगह ओटीटी पर रिलीज होने का अनाउंसमेंट आ सकता है? अभी तक इस बारे में कुछ भी साफ नहीं है। बता दें कि ‘भूल चूक माफ’ को भी पहले पोस्टपोन किया गया था जिसके बाद इसकी रिलीज ही कैंसिल हो गई। कमल हासन ने अपने बयान में कहा, “ठग लाइफ का जो ऑडियो लॉन्च 16 मई को होना था, उसे हमने पोस्टपोन करने का फैसला किया है। जब मातृभूमि की रक्षा में हमारे जवान सीमा पर निर्भीक होकर खड़े हैं, तो ऐसे में मुझे लगता है कि हमें एकजुट होने का वक्त है, ना कि जश्न मनाने का। नई तारीख जल्द ही एक उपयुक्त समय के आधार पर जारी की जाएगी।”
कैंसिल हुई थी इस फिल्म की रिलीज
कमल हासन ने जारी किए अपने बयान में कहा है कि अभी इस वक्त हम अपने देश के उन महिला और पुरुष जवानों के साथ खड़े हैं जो हमारे देश की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं। मालूम हो कि हालातों को ध्यान में रखते हुए राजकुमार राव और वामिका गब्बी की 9 मई को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की थिएट्रिकल रिलीज भी मेकर्स ने कैंसिल कर दी थी। अब यह चर्चित फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी। राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए फैंस को इस बारे में जानकारी दी। राजकुमार राव ने लिखा कि हाल में हुई घटनाओं और देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैडॉक फिल्म्स ने इस मूवी को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है।
जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए एक्साइटेड थे, वो अब इसे घर बैठे अपने स्मार्ट टीवी पर अमेजन प्राइम वीडियो पर एन्जॉय कर पाएंगे।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN