Source :- NEWS18
07
ऋषि कपूर ने अपनी पत्नी नीतू के साथ भी कई रोमांटिक फिल्मों में काम किया था. दोनों ने टोटल 12 फिल्मों में एक साथ काम किया था. इनमें खेल खेल में (1975), कभी कभी(1976), अमर अकबर एंथनी (1977), दुनिया मेरी जेब में (1979) और पति पत्नी और वो(1978)(दोनों का गेस्ट अपीयरेंस) हिट साबित हुईं जबकि ज़हरीला इंसान(1974),जिंदा दिल (1975), दूसरा आदमी(1977), अनजाने में (1978), झूठा कहीं का (1979) और धन दौलत (1980), दो दूनी चार(2010), बेशरम (2013) फ्लॉप रहीं.
SOURCE : NEWS18