Source :- LIVE HINDUSTAN
कई बार जूतों पर मिल रही भारी छूट या समय की कमी की वजह से व्यक्ति जूतों को दुकान पर बिना ट्राई किए ही उसे घर खरीदकर ले आता है। लेकिन समस्या तब हो जाती है जब घर पर नए फुटवियर ट्राई करने पर पता चलता है कि जूते आपके साइज से थोड़े बड़े आ गए हैं।

अगर आप अपनी हर नई ड्रेस के साथ मैचिंग के फुटवियर पहनना पसंद करते हैं, जूतों की दुकान पर फैशनेबल जूते देखते ही बिना ट्राई किए उन्हें सिर्फ साइज बताकर ही दुकानदार से खरीद लाते हैं, तो यह खबर आपके बहुत काम आने वाली है। जी हां, कई बार जूतों पर मिल रही भारी छूट या समय की कमी की वजह से व्यक्ति जूतों को दुकान पर बिना ट्राई किए ही उसे घर खरीदकर ले आता है। लेकिन समस्या तब हो जाती है जब घर पर नए फुटवियर ट्राई करने पर पता चलता है कि जूते आपके साइज से थोड़े बड़े आ गए हैं। अगर आपके पास भी आपका पसंदीदा ऐसा कोई फुटवियर रखा हुआ है, जिसे आप साइज बड़ा होने की वजह से पहन नहीं पा रहे हैं तो ये फैशन हैक्स आपके काम आने वाले हैं।
मोटे इनसोल का उपयोग करें
जूतों को टाइट करने के लिए मोटे या मेमोरी फोम इनसोल का उपयोग करें। ये जूतों की अतिरिक्त जगह को भरकर पैरों को आराम देते हैं।
मोटे मोजे पहनें
मोटे या डबल मोजे पहनकर भी आप अपने बड़े साइज के जूतों को पैरों में फिट कर सकते हैं।
टिश्यू पेपर या कॉटन
जूतों के अगले हिस्से (टो एरिया) में टिश्यू पेपर या कॉटन पैड भर दें। ऐसा करने से जूतों की ढीली जगह भर जाएगी और जूते पैरों में फिट हो जाएंगे।
हील ग्रिप्स
अगर जूता ढीला होने की वजह से बार-बार फिसल रहा है तो हील ग्रिप्स का यूज कर सकते हैं। ये सॉफ्ट पैड्स होते हैं जिन्हें जूते के पीछे चिपकाया जाता है। जिससे एड़ी जूते में अच्छी तरह टिकी रहती है और जूता ढीला नहीं पड़ता।
रबिंग अल्कोहल का उपयोग करें
रबिंग अल्कोहल को बराबर मात्रा में पानी के साथ मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भरकर जूतों के अंदर स्प्रे करें। इस टिप को फॉलो करके आप जूते को थोड़ा स्ट्रेच कर सकते हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN