Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 19, 2025, 18:45 IST

Bollywood Classic Movie: हिट मूवी ‘परिंदा’ देखने के बाद डायरेक्टर को लगा था कि स्टार का मिजाज उनकी अगली फिल्म के किरदार के एकदम उलट है. वे उन्हें लीड रोल देना नहीं चाहते थे, लेकिन स्टार उन्हें फिल्म में लेने के…और पढ़ें

फिल्म के साथ स्टार का रोल भी हिट रहा था. (फोटो साभार: Instagram@jairajmukherjee_themoviemaniac)

हाइलाइट्स

  • स्टार ने अमोल पालेकर को 10 दिन रिहर्सल के लिए मनाया.
  • अमोल पालेकर ने फिल्म स्टार को सॉफ्ट किरदार के लिए तैयार किया.
  • फिल्म ‘थोड़ा सा रूमानी हो जाएं’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.

नई दिल्ली: फिल्म स्टार ने माधुरी दीक्षित, मनीषा कोइराला जैसी टॉप एक्ट्रेस के साथ काम किया. कई यादगार फिल्में दीं, लेकिन वे अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए बदनाम रहे. वे आज भी बधड़क होकर अपने जज्बात बयां करते हैं, जिससे माहौल अक्सर असहज हो जाता है. कहते हैं कि अमोल पालेकर को जब पता चला कि नाना पाटेकर ने फिल्म ‘परिंदा’ की शूटिंग के बीच विधु विनोद चोपड़ा पर हाथ उठाया था, तो वे उन्हें फिल्म ‘थोड़ा सा रूमानी हो जाएं’ में कास्ट करने से बचने लगे. हालांकि, नाना पाटेकर के बार-बार कहने पर अमोल पालेकर मान गए. अमोल पालेकर ने नाना पाटेकर पर बात की और फिल्म में उनकी कास्टिंग की असली वजह बताई.

नाना पाटेकर के गरम मिजाज के बारे में पहले भी कई सितारे बोल चुके हैं. अमोल पालेकर ने ‘लल्लनटॉप’ को दिए इंटरव्यू में उन पर बात की थी. वे बोले, ‘मैंने उन्हें तुनक मिजाज की वजह से रिजेक्ट नहीं किया था. वह किरदार गुस्सैल शख्स से ज्यादा कुछ था. दरअसल, किरदार का कवि दिल था. वह बहुत सॉफ्ट है. मैंने नाना को बताया था, ‘तुम्हारी पूरी पर्सनैलिटी में वह सॉफ्टनेस नहीं है. आप उसे नहीं कर पाओगे.’

‘परिंदा’ में किरदार की वजह से बदली थी इमेज
नाना पाटेकर ने अमोल पालेकर की आलोचना को दिल पर नहीं लगाया और लगातार उनसे फिल्म में कास्ट करने के लिए कहते रहे. अमोल ने आगे बताया, ‘वह मुझे मनाते रहे. यह वह वक्त था, जब परिंदा हिट हुई थी. उनका किरदार भी हिट था. उन्हें एंग्री यंग मैन की तरह दिखाया गया. उस वक्त लोग इस पर भी बात कर रहे थे कि नाना ने विधु विनोद चोपड़ा को कैसे मारा था. दोनों के बीच हाथापाई हुई थी.’

(फोटो साभार: IMDb)

10 दिनों में पूरी तरह बदल गया स्टार
अमोल पालेकर ने आगे कहा, ‘यकीनन, वह मेरे किरदार के बिल्कुल करीब नहीं लग रहे थे, लेकिन उन्होंने इसे एक चुनौती की तरह लिया और मेरे पास 10 दिनों के लिए आए और मेरे साथ रिहर्सल किया. वे मुझसे बोले- मैं तुम्हारे सामने नंगा आऊंगा और तुम मुझे अपने हिसाब से गढ़ोगे. उन 10 दिनों के रिहर्सल में नाना पूरी तरह बदल गए. उनका व्यक्तित्व बदल गया. झगड़े को भूल जाएं, हमारे बीच पूरे शूट के दौरान बहस भी नहीं हुई थी.’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और इसे कल्ट क्लासिक का दर्जा मिला.

‘परिंदा’ के सेट पर क्यों हुआ था झगड़ा
विधु विनोद चोपड़ा ने शो सारेगामापा में ‘परिंदा’ के सेट पर नाना के साथ झगड़े का किस्सा सुनाया था. वे बोले थे, ‘फिल्म में एक सीन है, जिसमें नाना पूछते हैं कि पत्नी की मौत के बाद क्या उनकी आंख में आंसू हैं. पूरे दिन शूटिंग चली और शाम हो गई. नाना ने कहा कि वे थक गए हैं, शूटिंग जारी नहीं रख पाएंगे. मैंने उनसे पेमेंट करने को कहा. उन्होंने मुझे गाली दी, तो मैंने भी दी. हाथापाई में मैंने उनका कुर्ता फाड़ दिया. सेट पर मौजूद पुलिस ने कहा- ‘हम आपकी सुरक्षा के लिए हैं और आप आपस में ही लड़ रहे हैं.’

About the Author

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

‘तुम्हारे सामने नंगा आऊंगा…’ डायरेक्टर को जब मनाने पहुंचा स्टार

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18