Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/06/1200x900/diljit_dosanjh_met_gala_look_1746533204955_1746533205251.jpgदिलजीत दोसांझ पटियाला के महाराजा वाले लुक में मेट गाला पहुंचे थे। उनकी टीम ने उन्हें एकदम ऑथेंटिक लुक देने की पूरी कोशिश की थी और महाराजा का 21000 करोड़ रुपये का डायमंड का नेकलेस भी लेने की जुगत भिड़ाई थी पर ऐसा हो नहीं पाया।

दिलजीत दोसांझ अपने शाही अंदाज के लिए जाने जाते हैं। मेट गाला में भी उनका डेब्यू ठाट-बाट वाला रहा। दिलजीत का लुक पटियाला के महाराज भूपिंदर सिंह से प्रेरित था। पगड़ी से लेकर उनके कपड़ों पर लिखी गुरमुखी तक सबकुछ चर्चा में रहा। इतना ही नहीं खबर है कि दिलजीत की टीम ने पटियाला के महाराजा का 21000 करोड़ रुपये वाला नेकलेस भी लेने की कोशिश की थी ताकि सबकी नजर सिंगर पर ही थम जाएं। अफसोस ऐसा हो नहीं पाया।
दिलजीत का शाही अंदाज
दिलजीत शाही अंदाज में ट्रडिशनल आउटफिट्स में ब्लू कार्पेट पर चले। उन्होंने पगड़ी लगा रखी थी, जो कि सिखों की शान मानी जाती है। उनके ऑफ वाइट कुर्ते के पीछे केप लगा था। इस पर गुरमुखी लिखी थी। दिलजीत ने तलवार भी ले रखी थी जो उनको पूरा रजवाड़ा लुक दे रहा था। दिलजीत ने न्यूयॉर्क टाइम्स से अपने पूरे लुक के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वह यही करते रहे हैं, अपनी पहचान को गर्व के साथ अपने साथ लेकर चलना।
महाराजा का 2900 हीरो वाला नेकलेस
दिलजीत की टीम ने बताया कि उन लोगों ने एक खास तरह की जूलरी लेने की कोशिश भी की थी ताकि दिलजीत एकदम छा जाएं। 1928 में पटियाला के महाराजा ने Cartier (फ्रांस की लग्जरी सामान, जूलरी, घड़ी वगैरह बनाने वाली कंपनी) को आदेश दिया था कि उनके लिए डायमंड नेकलेस बनाया जाए जो कि 1000 कैरट्स का हो। फ्रेंच जूलर का ये सबसे बड़ा नेकलेस था। इस पटियाला नेकलेस में 2900 डायमंड्स लगे थे। उस वक्त इसकी कीमत 10 करोड़ थी जो कि अब 21000 करोड़ हो चुकी है।
पहनी महाराजा जैसी जूलरी
न्यू यॉर्क टाइम्स के मुताबिक, दिलजीत की स्टाइलिस्ट अभिलाषा देवनानी ने मेट गाला के लिए ये कार्टियर नेकलेस उधार लेने की कोशिश की थी। हालांकि उन्हें बताया गया कि वो म्यूजियम में सील है। बाद में उन्होंने भारतीय जूलरी डिजाइनर Golecha से महाराजा जैसी जूलरी बनवाई, जिसमें पगड़ी का ब्रोच भी शामिल था।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN