Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 19, 2025, 19:34 IST

Hill Station Nearby Delhi NCR : दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां हो गई हैं. इधर, गर्मी का सितम भी जारी है. ऐसे में आप फैमिली के साथ हिल स्टेशन की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. आइये जानते हैं…और पढ़ें

दिल्ली से 300 किलोमीटर के भीतर बसे 3 हिल स्टेशन, यहां पर फैमिली के साथ बिताएं सकून के पल…

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में गर्मी और उमस का सितम जारी है. ज्यादातर स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां हो गई हैं. ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए आप भी हिल स्टेशन की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. पहाड़ों की ठंडी हवा और हरियाली में सकून तलाश सकते हैं. आज हम आपको दिल्ली-एनसीआर से महज 5-8 घंटे की दूरी पर स्थित 3 हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप वीकेंड में अपनी फैमली के साथ जा सकते हैं.

मसूरी : दिल्ली से लगभग 280 किलोमीटर दूर पहाड़ों के बीच बसा मसूरी हर टूरिस्ट की पहली पसंद है. उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में बसा मसूरी दिल्ली-एनसीआर के पर्यटकों की सबसे पसंदीदा ट्रैवल डेस्टिनेशन है. पहाड़ों के बीच बसे मसूरी की ठंडी हवाएं, हरियाली, हरे-भरे पहाड़ और मॉल रोड, केम्पटी फॉल्स, गन हिल, कैमल्स बैक रोड, मसूरी झील, भद्रराज मंदिर और सिस्टर्स बाजार जैसी जगहें हर किसी का मन मोह लेती हैं. यहां के खूबसूरत नजारे इस हिल स्टेशन को रोमांटिक बना देते हैं. मसूरी दिल्ली-एनसीआर से रोड ट्रिप के जरिए भी पहुंचा जा सकता है. दिल्ली से देहरादून तक ट्रेन से भी आप जा सकते हैं. देहरादून से मसूरी के लिए टैक्सी के जरिये भी आप इस खूबसूरत शहर में सकून के पल गुजार सकते हैं.

राजस्थान के सबसे ऊंचे गांव में पहली बार पहुंची ऐसी चीज, देखकर झूम उठे लोग, 7 लाख है कीमत

नैनीताल: नैनीताल भी दिल्ली से करीब 300 किमी की दूरी पर है. नैनीताल का मौसम बेहद सुहाना रहता है. रास्ते के झरने-पहाड़ आपकी फैमिली ट्रिप को यादगार बना देंगे.नैनीनात्ल में नैनी झील, नैना देवी मंदिर, स्नो व्यू पॉइंट, मॉल रोड, जीबी पंत जू के अलावा यहां कई खूबसूरत झीलें हैं. दिल्ली से नैनीताल का सफर 6-7 में आसानी से तय किया जा सकता है.

3. कसौली : दिल्ली से लगभग 280-290 किलोमीटर दूर प्रकृति की गोद में बसा कसौली शांति और प्रकृति का संगम है. दिल्ली-एनसीआर से अपनी कार से यहां पहुंच सकते हैं. अगर आप दिल्ली-एनसीआर की भीड़भाड़ से दूर सुकून चाहते हैं तो हिमाचल प्रदेश के बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन कसौली जरूर जाएं. यहां प्राकृतिक खूबसूरती के बीच सुकून भरे पल बिताना सुखद अनुभव देगा. शांति तलाशने वाले पर्यटकों के लिए यह सबसे उपयुक्त गेटवे है. यहां का नेचर वॉक, सनसेट पॉइंट, गिल्बर्ट ट्रेल और क्राइस्ट आपकी फैमिली को अलग ही रोमांच देगा.

About the Author

authorimg

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

दिल्ली-NCR से चंद घंटे की दूरी पर हैं ये 3 हिल स्टेशन, घूमें फैमिले के साथ

और पढ़ें

SOURCE : NEWS 18