Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
अभिषेक पोरेल

दिल्ली की टीम को आईपीएल में एक और हार का सामना करना पड़ा है। टीम की कोशिश थी कि ये मैच जीतकर दो अंक हासिल कर प्लेऑफ के और करीब पहुंचा जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दिल्ली के सामने स्कोर कोई इतना बड़ा नहीं था कि जिसे चेज ना किया जा सके, लेकिन शुरुआत ही इतनी घटिया हुई, जिससे ये कम स्कोर भी पहाड़ जैसा लगने लगा। इस हार के लिए सीधे तौर पर अगर कोई ​खिलाड़ी जिम्मेदार है तो वे अभिषेक पोरेल ही हैं, जिन्हें टीम ने बड़े ही भरोसे के साथ रिटेन किया था, लेकिन टीम की उस खिलाड़ी ने लंका लगा दी।

पारी की दूसरी ही बॉल पर आउट हो गए अभिषेक पोरेल

कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए थे, यानी दिल्ली को 205 रन बनाने थे, ये कोई बहुत बड़ा स्कोर नहीं था, लेकिन दिल्ली को पारी की दूसरी ही बॉल पर झटका लगा, जब अभिषेक पोरेल केवल चार रन बनाकर आउट हो गए। पारी की पहली ही बॉल पर अभिषेक पोरेल ने चौका लगा दिया था, लेकिन इसके बाद भी दूसरी बॉल पर उन्होंने इतनी लापरवाही भरा शॉट खेला कि अभिषेक की पारी का अंत हो गया। उन्होंने दो बॉल पर केवल चार ही रन बनाए। 

चार करोड़ रुपये में रिटेन किए गए हैं अभिषेक

अभिषेक पोरेल को दिल्ली की टीम ने चार करोड़ रुपये में रिटेन किया था, क्योंकि वे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं और उन्हें रिटेंशन के तौर पर इतने ही पैसे दिए जा सकते थे। अभिषेक ने इस साल के आईपीएल में अब तक केवल एक ही अर्धशतक लगाया है। मंगवार के मैच को छोड़ दें तो उन्हें शुरुआत तो मिली, यानी वे दहाई के आंकड़े तक तो पहुंचे, लेकिन उस पारी को बड़ा नहीं कर पाए। इसे लापरवाही ही कहा जाएगा। इसेस पहले वे आरसीबी के खिलाफ भी 28 रन बनाकर आउट हो गए थे। अगर पारी की शुरुआत ही इतनी खराब होगी तो फिर बाकी बल्लेबाजों पर दबाव बनता है। यही इस मैच में भी हुआ। 

लगातार गिरते रहे दिल्ली के विकेट

अभिषेक के आउट होने के बाद भी फॉफ डुप्लेसी को क्रीज पर जमे रहे, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। करुण नायर, केएल राहुल आउट हो गए। अक्षर पटेल आउट हुए तो वहीं से टीम की जीत की संभावना भी खत्म हो गई। जब किसी भी टीम का पहले ही ओवर में विकेट गिर जाता है तो वहां से संभलने की संभावना काफी कम हो जाती है।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV