Source :- NEWSTRACK

नई दिल्ली: मलयालम इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर पी जयचंद्रन को आज के समय में ऐसा कोई भी नहीं है जो जानता न हो, वह हमेशा ही अपने गानों के चलते लोगों के बीच चर्चाओं का विषय बने हुए रहते थे, लेकिन बीते दिन ही उनसे जुड़ी हुई एक हैरान कर देने वाली खबर आई है, जिसकी वजह से उनके सभी फैंस और घर वाले सदमे में है, दरअसल  मशहूर सिंगर पी जयचंद्रन ने बीती रात ही दुनिया को अलविदा बोल दिया। पीएम मोदी ने शुक्रवार को मशहूर सिंगर पी जयचंद्रन को श्रद्धांजलि अर्पित कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदना जाहिर करते हुए बोला है कि ”अलग-अलग भाषाओं में उनकी भावपूर्ण प्रस्तुतियां आने वाली पीढ़ियों के दिलों को छूती रहेंगी।”

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर जताया शोक:  पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट को साझा करते हुए बोला है कि ‘जयचंद्रन को एक शानदार आवाज का वरदान प्राप्त था, जो कई तरह की भावनाओं को व्यक्त करती थी। उन्होंने कहा, “विभिन्न भाषाओं में उनकी भावपूर्ण प्रस्तुतियां आने वाली पीढ़ियों के दिलों को छूती रहेंगी। उनके निधन से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।”

80 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा:  मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि मोस्ट पॉपुलर सिंगर पी जयचंद्रन का देहांत 80 साल की उम्र में हुआ है। उनका देहांत एक निजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान हुआ। खबरों का कहना है कि उन्हें बीते बृहस्पतिवार को उनके घर पर गिरने के पश्चात हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। वह लंबे वक़्त से बीमार चल रहे थे । इतना ही नहीं पी जयचंद्रन को विशेष रूप से मलयालम सिनेमा में गानों के योगदान के लिए भी पहचाना जाता है। लेकिन उनके देहांत के पश्चात मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। 

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए गए थे पी जयचंद्रन: मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि सिंगर जयचंद्रन ने मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में 16 हजार से अधिक गाने भी गाए थे। उन्हें भारतीय संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया था,  इन पुरुष्कारों में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और केरल गवर्नमेंट का जे सी डैनियल पुरस्कार का नाम भी जुड़ा हुआ है। उन्हें मूवी श्री नारायण गुरु में ‘शिव शंकर शरण सर्व विभो’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

SOURCE : NEWSTRACK