Source :- LIVE HINDUSTAN
स्मार्टफोन मेकर Ulefone की ओर से अगले महीने रगेड बिल्ड वाला पावरफुल फोन Armor 28 Pro अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस में दो डिस्प्ले और 64MP कैमरा सेटअप मिल सकता है।
रगेड स्मार्टफोन बनाने वाला ब्रैंड Ulefone अगले महीने अपना नया Ulefone Armor 28 Pro ग्लोबल मार्केट में पेश कर सकता है और इसे 12 मई, 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को एक बजट फ्रेंडली डिजाइन के तौर पर लॉन्च किया गया है और यह कम कीमत पर पावरफुल फीचर्स ऑफर करता है। हम आपको इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बता रहे हैं।
Ulefone Armor 28 Pro को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें एक्स्ट्रीम कंडीशंस में भी भरोसेमंद स्मार्टफोन की जरूरत होती है। फोन में ड्यूल AMOLED डिस्प्ले सेटअप दिया गया है, जो ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) फीचर को सपोर्ट करता है। इसका प्राइमरी डिस्प्ले 2200nits की पीक ब्राइटनेस तक सपोर्ट करता है, यानी तेज धूप में भी स्क्रीन पर सब कुछ साफ दिखाई देगा।
मिलेगा पावरफुल परफॉर्मेंस का फायदा
हार्डवेयर की बात करें तो फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 5G प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 16GB LPDDR5X रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जो मल्टीटास्किंग और हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग के लिए परफेक्ट है। इसके अलावा, फोन में AI ऑब्जेक्ट रिमूवल जैसे स्मार्ट फीचर्स भी मौजूद हैं, जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं।
5G कनेक्टिविटी के साथ, Armor 28 Pro फास्ट और स्टेबल इंटरनेट एक्सेस भी ऑफर करता है।
शानदार कैमरा और जबरदस्त बैटरी भी
कैमरा सेटअप की बात करें तो Armor 28 Pro में Sony IMX989 1-इंच प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो प्रोफेशनल-ग्रेड फोटोग्राफी एक्सपीरियंस दिलाता है। इसके अलावा, लो लाइट फोटोग्राफी के लिए 64 मेगापिक्सल का अल्ट्रा नाइट विजन कैमरा भी इसमें मौजूद है, जिससे रात में भी शानदार फोटोज क्लिक की जा सकती हैं।
मजबूत रगेड फोन में 10,600mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक चलती है। इसके साथ ही, 120W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी इसमें मिलता है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN