Source :- LIVE HINDUSTAN
तालिबान ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए भारत के साथ हमदर्दी जताई है। इस बयान से काबुल ने एक बार फिर भारत के साथ अपने रिश्तों की अहमियत दिखाई।

अफगानिस्तान की तालिबान हुकूमत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले की सख्त लहजे में निंदा की है। गौरतलब है कि इस हमले में 28 बेगुनाह लोगों की जान चली गई थी। अफगान विदेश मंत्रालय के तरजुमान अब्दुल कहार बल्खी ने एक बयान में कहा कि ऐसे वाकयात न सिर्फ इंसानियत के खिलाफ हैं बल्कि पूरे इलाके की सलामती और स्थिरता को भी चोट पहुंचाते हैं।
बल्खी ने कहा, “इस्लामी अमारत-ए-अफगानिस्तान का विदेश मंत्रालय पहलगाम के सैलानियों पर हुए हालिया हमले की पुरजोर निंदा करता है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता है।”
पाक से तल्ख हैं अफगानिस्तान के रिश्ते
ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के रिश्ते काफी तल्ख हैं। अगस्त 2021 में अमेरिका की वापसी के बाद से दोनों देशों के बीच रिश्तों में और भी ज्यादा खटास आई है। इसके बावजूद अफगानिस्तान ने लगातार इस बात को दोहराया है कि भारत एक अहम रीजनल पावर है।
भारत बड़ा रीजनल पावर: तालिबान
इस साल जनवरी में अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्तकी और भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री के बीच दुबई में एक मुलाकात भी हुई थी। उस मीटिंग में अफगान डेलीगेशन ने भारत को ये यकीन दिलाया था कि अफगान सरजमीन से किसी भी मुल्क को कोई खतरा नहीं होगा।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN