Source :- LIVE HINDUSTAN
नया फोन खरीदने जा रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करना बेहतर होगा। 26 मई को वीवो से जुड़ा ब्रैंड iQOO अपना नया फोन iQOO Neo 10 लॉन्च करने जा रहा है। इसके फीचर्स पहले ही लीक हो गए हैं।
वीवो से जुड़ा ब्रैंड iQOO भारत में 26 मई को अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO Neo 10 लॉन्च करने जा रहा है, और यह फोन कई वजहों से खास हो सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि iQOO Neo 10 देश का पहला स्मार्टफोन होगा जो लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसका मतलब ये है कि परफॉर्मेंस के मामले में यह डिवाइस एक पावरहाउस साबित हो सकता है, खासकर गेमिंग और हेवी मल्टीटास्किंग के लिए यह बेजोड़ होगा।
iQOO ने फोन के लिए Amazon India पर एक डेडिकेटेड पेज भी लाइव कर दिया है, जहां इसके कुछ धांसू फीचर्स सामने आ चुके हैं। इस फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है, लेकिन इसके बावजूद फोन की मोटाई सिर्फ 8.09mm है, जिससे यह भारत का अब तक का सबसे पतला 7,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन बन जाएगा। साथ में 120W की सुपरफास्ट चार्जिंग भी मिलती है, जिससे बैटरी चंद मिनटों में फुल हो जाएगी।
ऐसे होंगे iQOO Neo 10 के स्पेसिफिकेशंस
फोन की डिस्प्ले क्वालिटी भी शानदार रहने वाली है। इसमें 1.5K रेजॉल्यूशन वाला AMOLED पैनल मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 5000nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगा। यह कॉम्बिनेशन स्मूद स्क्रॉलिंग, ब्राइट विजुअल्स और शानदार कलर एक्सपीरियंस देगा, जिससे गेमिंग हो या स्ट्रीमिंग- सब कुछ मजेदार रहेगा। हालांकि कंपनी ने डिस्प्ले के साइज की जानकारी अभी नहीं दी है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो iQOO Neo 10 में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट करता है। इसके साथ एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी दिया गया है, जो वाइड शॉट्स और लैंडस्केप फोटोग्राफी के लिए काम आएगा। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद होगा।
परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें Snapdragon 8s Gen 4 चिप के साथ iQOO की खुद की SuperComputing Q1 चिप भी दी गई है, जो स्मार्टफोन की ग्राफिक्स और प्रोसेसिंग पावर को और भी बूस्ट करती है। इस चिप को LPDDR5x RAM और UFS 4.1 स्टोरेज के साथ दिया गया है, जिससे ऐप्स का लोडिंग टाइम और डेटा ट्रांसफर स्पीड भी शानदार रहेगी।
iQOO पहले ही साफ कर चुकी है कि Neo 10 की कीमत भारत में करीब 35,000 रुपये के आसपास होगी, जिससे यह प्रीमियम सेगमेंट के यूजर्स के लिए एक शानदार डील बन सकता है। फोन दो कलर ऑप्शन – Inferno Red और Titanium Chrome में आएगा, जो देखने में भी काफी स्टाइलिश होंगे।
कुल मिलाकर, iQOO Neo 10 उन लोगों के लिए एक दमदार स्मार्टफोन साबित हो सकता है जो अफॉर्डेबल प्राइस पर हाई परफॉर्मेंस, बड़ी बैटरी, जबरदस्त कैमरा और फ्लैगशिप एक्सपीरियंस चाहते हैं। अब देखना होगा कि लॉन्च के बाद ये फोन मार्केट में कितना धमाल मचाता है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN