Source :- LIVE HINDUSTAN
ट्रंप ने कहा कि उन्हें ‘एच-1बी’ विदेशी अप्रवासी कामगारों के वीजा पर इसका समर्थन करने वाले और इसका विरोध करने वाले दोनों पक्षों की दलीलें अच्छी लगीं। उन्होंने कहा कि उन्हें देश में आने वाले ‘बेहद कुशल लोग’ पसंद हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालने के तुरंत बाद जन्मसिद्ध नागरिकता के अधिकार वाले कानून को रद्द करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अप्रवासियों को वापस भेजने के कार्यकारी आदेश भी दिए हैं। इससे भारतीय-अमेरिकी समुदाय में जहां चिंता है, वहीं उन्होंने H-1B वीजा पर पेशेवर भारतीयों और अन्य देशों के ऐसे नागरिकों को बड़ी राहत दी है। ट्रंप ने कहा है कि वह H-1B वीजा नहीं रोक सकते हैं क्योंकि उन्हें पेशेवर कामगारों की सख्त जरूरत है। बता दें कि इस वीजा के आधार पर बड़ी संख्या में भारतीय तकनीकी पेशेवर अमेरिका में काम कर रहे हैं।
ट्रंप ने कहा कि उन्हें ‘एच-1बी’ विदेशी अप्रवासी कामगारों के वीजा पर इसका समर्थन करने वाले और इसका विरोध करने वाले दोनों पक्षों की दलीलें अच्छी लगीं। उन्होंने कहा कि उन्हें देश में आने वाले ‘बेहद कुशल लोग’ पसंद हैं, जो इस वीजा कार्यक्रम का उपयोग कर ही अमेरिका पहुंचे हैं। ट्रंप ने व्हाइट हाउस (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय एवं आवास) में ‘ओरेकल’ के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) लैरी एलिसन, ‘सॉफ्टबैंक’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मासायोशी सोन और ‘ओपन एआई’ के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित भी किया।
इस दौरान उन्होंने कहा, ‘‘मुझे दोनों पक्षों (‘एच1बी’ वीजा का समर्थन करने वाले और इसका विरोध करने वाले पक्ष) की दलीलें पसंद हैं, लेकिन मैं यह भी चाहता हूं कि हमारे देश में बेहद कुशल और सक्षम लोग आएं, फिर चाहे उन्हें ऐसे कार्यों के लिए पर्याप्त योग्यता नहीं रखने वाले लोगों को प्रशिक्षण देना पड़े और उनकी मदद करनी पड़े। लेकिन मैं रुकना नहीं चाहता और मैं सिर्फ इंजीनियरों की बात नहीं कर रहा हूं, मैं हर स्तर के लोगों की बात कर रहा हूं।’’
राष्ट्रपति से उनके समर्थकों के बीच ‘एच-1बी’ वीजा पर जारी बहस के बारे में सवाल पूछा गया था। ‘टेस्ला’ के मालिक एलन मस्क जैसे उनके करीबी विश्वासपात्र ‘एच-1बी’ वीजा का जहां समर्थन करते हैं, वहीं उनके कई समर्थक इसके विरोध में यह तर्क देते हैं कि यह अमेरिकियों से नौकरियां छीन लेता है। मस्क की दलील है कि इस वीजा कार्यक्रम से योग्य तकनीकी पेशेवर अमेरिका आते हैं। (भाषा इनपुट्स के साथ)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN