Source :- NEWS18

नई दिल्ली.  सिंगर और रैपर करण औजला इन दिनों इंडिया में टूर कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने मुंबई में अपना कॉन्सर्ट किया था. इस दौरान सिंगर के साथ विक्की कौशल और परिणीति चोपड़ा मंच पर नजर आए. परिणीति ने करण औजला के साथ कॉन्सर्ट में परफॉर्म भी किया. विक्की कौशल के शब्दों से रैपर काफी भावुक हो गए.

कॉन्सर्ट का सबसे भावुक क्षण तब था जब विक्की ने पंजाबी गायक की प्रशंसा करने के लिए मंच संभाला, और सिंगर की जमकर तारीफ की. यह मोमेंट काफी वायरल भी हुआ. ‘उरी’ एक्टर ने करण की प्रतिभा और समर्पण की प्रशंसा की, जिससे हिटमेकर की आंखों में आंसू आ गए.

विक्की कौशल ने जमकर की तारीफ
विक्की कौशल ने कहा, ‘करण, मेरा भाई, उम्र में मुझसे थोड़ा छोटा है, लेकिन उसने जीवन में मुझसे ज्यादा संघर्ष देखे हैं और इस व्यक्ति ने जो सफर तय किया है, वो सचमें एक सितारे की तरह चमकने का हकदार है जैसे वह आज चमक रहा है. मुझे उस पर बहुत गर्व है. मुझे पता है तेरे मा-प्यो इत्थे ही आ. वे हमें आशीर्वाद दे रहे हैं, वे हमें प्यार दे रहे हैं, और मैं चाहता हूं कि आप जानें कि मुंबई आपसे प्यार करती है, पंजाब आपसे प्यार करता है.’

करण और विक्की ने साथ में किया डांस
विक्की और करण ने अपने हिट गाने ‘तौबा तौबा’ पर धमाकेदार डांस के साथ मंच पर धूम मचा दी. उनके साथ-साथ डांस के कई वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं. करण औजला ने एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को भी मंच पर इनवाइट करके फैंस को इम्प्रेस किया. इसके बाद दोनों ने दिग्गज पंजाबी कलाकार अमर सिंह चमकीला के सम्मान में उनकी फिल्म ‘चमकीला’ का एक गाना गाया.

दिवंगत गायक के बारे में बात करते हुए औजला ने कहा, ‘चमकीला के संगीत ने मेरे बचपन को आकार दिया, आज मैं जो कुछ भी हूं, उसमें उनका एक बड़ा योगदान है. परिणीति ने औजला के साथ अपने मजबूत संबंधों पर बात करते हुए कहा, ‘करण परिवार है. कोई भी समय हो, अगर मुझे उनकी जरूरत होती है तो वह साथ होते हैं.’

Tags: Entertainment news., Parineeti chopra

SOURCE : NEWS18