Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/10/1200x900/ranvir_owaisi_1746886329190_1746886339117.png

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच असदुद्दीन ओवैसी ने एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान भारत को बांटता चाहता है। ओवैसी का ये वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है। ओवैसी के इस वीडियो को बिग बॉस कंटेस्टेंट रणवीर शैरी ने सपोर्ट किया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on
'पाकिस्तान भारत को बांटता चाहता है', ओवैसी के बयान को रणवीर शौरी ने किया सपोर्ट

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर AIMIM लीडर असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ओवैसी पाकिस्तान पर गुस्सा होते नजर आ रहे हैं। ओवैसी इस वीडियो में पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है। साथ ही, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत को बांटना चाहता है। असदुद्दीन के इस वीडियो को बिग बॉस ओटीटी में नजर आए रणवीर शैरी ने सपोर्ट किया है।

वीडियो में ओवैसी ने क्या कहा?

असदुद्दीन ओवैसी का ये वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है। ओवैसी इस वीडियो में कह रहे हैं, “पाकिस्तान की डीप स्टेट सभी अवैध गतिविधियों और आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए इस्लाम को एक मुखौटे के रूप में इस्तेमाल करती है। यही वो पिछले 75 वर्षों से भारत के खिलाफ कर रहे हैं।”

रणवीर ने दिखाया ओवैसी के वीडियो को सपोर्ट

रणवीर ने असदुद्दीन ओवैसी के इस वीडियो पर रणवीर शौरी ने हैंड्स रेज का इमोज बनाकर वीडियो को सपोर्ट किया है। रणवीर के इस सपोर्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन भी आया है। एक यूजर ने लिखा- रणवीर भाई, इस बार इसके यहां का वोटर कार्ड बनवा लें। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- कितनी आसानी से लोग भूल जाते हैं कि इसके और इसके भाई ने पहले क्या कहा है।

रणवीर शौरी बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का हिस्सा थे। इसके बाद रणवीर जियो हॉटस्टार की सीरीज शेखर होम में अहम भूमिका निभाते नजर आए थे।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN