Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/19/1200x900/Piku_1745084979360_1745085161081.jpgसाल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘पिकू’ फिर एक बार सिनेमाघरों में कदम रखने जा रही है। फिल्म में दीपिका पादुकोण ने लीड रोल प्ले किया था और अमिताभ बच्चन दीपिका के पिता के किरदार में नजर आए थे। कहानी एक बंगाली परिवार के बुजुर्ग की थी, जिसे पेट की समस्या रहती है और फिल्म में इरफान खान ने अहम किरदार निभाया था। IMDb पर 7.6 रेटिंग वाली यह फिल्म सिनेमाघरों में फिर एक बार रिलीज होने जा रही है। उस वक्त तकरीबन 79 करोड़ 77 लाख रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म की री-रिलीज को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपिका इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं।
दीपिका नहीं थीं ‘पिकू’ के लिए पहली पसंद
शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का काम इतना शानदार था कि आज के वक्त में इस रोल में किसी और को इमैजिन कर पाना भी मुश्किल है, लेकिन सच यही है कि वह इस फिल्म के लिए फर्स्ट चॉइज नहीं थीं। शूजीत सरकार इस फिल्म में पहले परिणीति चोपड़ा को कास्ट करना चाहते थे। शूजीत को इस फिल्म में परिणीति इतनी जंच रही थीं कि वह इसके लिए उनसे बात करने भी पहुंचे थे लेकिन परिणीति चोपड़ा ने यह कहते हुए फिल्म रिजेक्ट कर दी कि वह अभी किसी और प्रोजेक्ट को लेकर व्यस्त हैं।
परिणीति चोपड़ा का हुआ था दोतरफा लॉस
नेहा धूपिया के टॉक शो BFF में परिणीति चोपड़ा ने बताया, “मैंने वो फिल्म ठुकराई नहीं थी। थोड़ा कनफ्यूजन हो गया था। मैं उसी वक्त पर दूसरी फिल्म करने जा रही थी, लेकिन फिर वो फिल्म भी नहीं हो पाए। तो इस तरह देखा जाए तो यह मेरा नुकसान ही हुआ था।” बात करें फिल्म की री-रिलीज के बारे में तो इसे इसकी 10वीं एनिवर्सरी पर मेकर्स फिर से रिलीज कर रहे हैं। यह फिल्म 9 मई 2015 को सिनेमाघरों में आई थी और अब इसकी री-रिलीज भी इसी तारीख को मेकर्स ने प्लान की है।
दीपिका-अमिताभ ने किया इरफान को मिस
अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा- एक फिल्म जो हमेशा मेरे दिल में रहेगी। पिकू 9 मई 2025 को थिएटर्स में वापस आ रही है। हम फिल्म की 10वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। दिवंगत दिग्गज एक्टर इरफान खान को याद करते हुए उन्होंने लिखा- इरफान हमें तुम्हारी बहुत याद आती है। अक्सर तुम्हारे बारे में सोचते रहते हैं। मालूम हो कि कैंसर के चलते इरफान खान की 29 अप्रैल 2020 को मौत हो गई थी।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN